Ather Ritza Vs TVS Iqube: अच्छा जरा देखों तो सही इसके Price, फीचर्स, माइलेज व रेंज में क्या अंतर है ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ather Ritza Vs TVS Iqube Electric Scooters: इस वर्ष 2024 में यदि आप दो इलेक्ट्रिक स्कूटर में Ather Ritza Vs TVS Iqube किसी एक को खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं लेकिन आपको इन दोनों स्कूटरों के प्राइस सहित फीचर्स, माइलेज या रेंज, बैटरी वारंटी के बारे में थोड़ा विस्तार से जानना है तो यह पोस्ट आप सबके लिए बहुत ही कारगर शाबित हो सकता है।

तो आइये मेरे प्यारे मित्रों Ather Ritza Vs TVS Iqube स्कूटर के बारे में थोड़ा विस्तार से चीज़ों को जान लेते हैं।

Ather Ritza Vs TVS Iqube Ka Bazar Mein Kitna daam Hai

Electric Scooters Ather Ritza Price: फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Ritza को कंपनी Ather ने तीन प्रकार के वैरिएंट में बाजार में पेश किया गया है Ather S, Ather Ritza Z 2.7 kWh और Ather Ritza Z 3.7 kWh है जिसका की बेस वैरिएंट का दाम 1.10 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट1.45 लाख रूपए तक जाता है।

TVS Iqube Electric Scooters Price: TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बाजार में तीन वैरिएंट व 11 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसका बेस वैरिएंट दाम दिल्ली में 1.37 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 1.46 लाख रूपए तक जाता है।

कृपया ध्यान दीजिये: चाहे कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर हो उसका दाम डीलरशिप, रंग, वैरिएंट व के आधार पर तय होता है तो हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं की स्कूटर लेने से पहले आप एक बार जरूर अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइयेगा।

यह भी देखें: Neha Sharma Upcoming Movies: दर्शल रावल के साथ रोमांस करती दिखी नेहा शर्मा

Ather Ritza Vs TVS Iqube Ke Battery Aur Charging

Ather Ritza Battery Aur Charging: जैसा की हमने आपको बताया है की Ather Ritza इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वैरिएंट में बाजार में पेश किया गया है ठीक उसी प्रकार उसका बैटरी भी दो प्रकार से पेश किया गया है पहला बैटरी 2.9 kWh और वहीं दूसरा बैटरी 3. 7 kWh का है।

कंपनी ने यह बोला है की Ather Ritza इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगे बैटरी 2.9 kWh को चार्ज होने में 0 % से लेकर 80 % तक पूरा 6 घंटे से 7 घंटे तक लग जाता है और वहीं 3.7 kWh बैटरी को चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे लग जाता है पर हो सकता है कुछ कम अधिक चार्ज हो।

TVS Iqube Battery Aur Charging: TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अलग – अलग बैटरी रेंज देखने को मिल जाता है जिसमें 3.04kWh लिथियम आयन बैटरी पैक, दूसरा 4.56kWh बैटरी पैक और 5.1 Kwh का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।

Ather Ritza Vs TVS Iqube Ke Mileage Ke Baare Mein

Ather Ritza Vs TVS Iqube Scooters
Ather Ritza Vs TVS Iqube Scooters

Ather Ritza Mileage or Range: हमने आपको बताया है की Ather Ritza दो प्रकार के बैटरी वैरिएंट्स में ऑफर हुआ है जो पहला 2.9 kWh है जो की पूरा फुल चार्ज होने पर 123 Km का दुरी और दूसरा वहीं 3.7 kWh बैटरी क्षमता वाला है जो की पूरा फुल चार्ज होने पर लगभग 160 Km का दुरी तय कर लेता है।

TVS Iqube Mileage or Range: इसमें भी तीन प्रकार के स्कूटर वैरिएंट ऑप्शन में दिए गए हैं जो की फुल चार्ज होने पर 145 Km तक का दुरी बहुत ही आसानी से तय कर लेता है, ऐसा कंपनी का मानना है।

Ather Ritza V/s TVS Iqube Battery Warranty Ki Jankari

Ather Ritza Battery Warranty: सबसे ज्यादा जरुरी बात यही है की Ather Ritza के बैटरी वारंटी के बारे में, कंपनी बैटरी वारंटी को लेकर 3 साल या फिर 30,000 Km तक का दिया हुआ है परन्तु यदि आप चाहें तो इसे बढ़ा सकतें हैं अपने सुबिधा अनुसार 5 साल या फिर 60,000 Km तक कर सकतें हैं।

TVS Iqube Battery Warranty: इस स्कूटर के बैटरी वारंटी के बारे में कोई खास तौर से अभी इसके ऑफिसियल साइट पर नहीं आया हुआ है परन्तु हम आपको बतातें हैं हम इसको लगातार खोजनें में अपना प्रयास कर रहें हैं जैसे ही हमारे हाथ लगता है हम आपको तुरंत सूचित करते हैं।

Ather Ritza V/s TVS Iqube Ka Features

Ather Ritza Features: इस स्कूटर में फीचर्स के तौर पर आपको अनेकों चीज़ें देखने को मिल जाता है जिसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, फ़ास्ट चार्जिंग, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ व wifi मोबाइल कोनसीटिवि व डिजिटल ओडोमीटर जैसे अनेकों सुबिधा इसमें दिया गया है जो की वास्तव में ही बहुत ही बहेतरीन है।

TVS Iqube Features: वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS IQube में फीचर्स की बात करें तो इसमें फीचर्स के तौर पर सर्विस डुए इंडिकेटर, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ़ास्ट चार्जिंग, मोबाइल कोनसीटिवि के आलावा लो बैटरी अलर्ट, नेविगेशन असिस्ट, व कॉल्स व मस्सागिंग की सुबिधा इसमें दिया गया है।

यहाँ जरूर निहारें:

अरे बाबू Electric Scooter Ather Ritza मिल रहा है 2199 रूपए EMI पर, यही दम्मे तुरंत खरीद लो वरना बहुत पछताओगे

2024 BYD Seal Coupe Sedan Features: इलेक्ट्रिक कार BYD Seal रोड पर 650 Km का माइलेज देकर, मार्केट में अपना भौकाल बनाया

Family Scooter Ather Ritza का जानिए पॉँच 5 सबसे बड़ियाँ व ख़राब बातें ……. बुक करने से पहले

Leave a comment