Aprilia Tuareg 660 बाजार में फिर से बरसाया अपना कहर 3 नए रंगों से, अब Kawashaki का हो जायेगा पैंट गिला

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अप्रिलिआ Tuareg 660 Three New Colors and Two Variants: इटालियन कंपनी Aprila एक बार फिर से बाजार में लाया अप्रिलिआ Tuareg 660 को दो नए वैरिएंट व तीन रंगों में जिसको देखने के लिए लोग अपना बहुत तेज़ी से रूचि दिखा रहें हैं यदि आप अभी एडवेंचर बाइक व फाडू स्पीड वाले बाइक के टॉप स्पीड, फीचर्स, प्राइस, सीट हाइट तथा उसके आलावा भी चीज़ों को यदि विस्तार से जानना चाहतें हैं आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही कारगर शाबित हो सकता है।

तो आइये Aprilia Tuareg 660 से जुड़े हर एक जानकारी को एकदम विधिवत तरीके से जान लेते हैं।

बवाल बाइक Aprilia Tuareg 660 का बाजार में दाम कितना है ?

कंपनी Aprila द्वारा इस बाइक को अभी – अभी दो वैरिएंट व तीन रंगों में भारतीय बाजार में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में Ex- showroom कीमत 18.85 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 19.16 लाख रूपए तक जाता है।

जरुरी जानकारी: सबसे जरुरी बात हमेशा याद रखियेगा की चाहे कोई भी बाइक हो उसका दाम शहर, राज्य, डीलरशिप के आधार पर तय किया जाता है तो हम आपसे विनती करते हैं की नए अपडेटेड वाले बाइक को लेने हेतु अपने नजदीकी शोरूम Aprilia पर संपर्क करें।

यह भी देखें: Neha Sharma Upcoming Movies: दर्शल रावल के साथ रोमांस करती दिखी नेहा शर्मा

अप्रिलिआ Tuareg 660के Specifications के बारे में सम्पूर्ण रूप से जानकरी

FeaturesDetails 
Bike ModelAprilia Tuareg 660
Price18.85 Lakh से 19.16 Lakh 
Variantsदो प्रकार के अवेलेबल 
Mileage or Rangeअभी उपलब्ध नहीं है 
Kerb Weight204 Kg
Engine659 cc
Power 80.21  PS
Torque70  Nm
BrakesDouble Disc
Tyre TypeTubeless
ColorsAtreides Black, Evocative Dakar Podium, Canyon Sand
Featuresराइडिंग मोड्स, क्रूज कण्ट्रोल, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर 
Fuel Capacity18 L
Transmission 6 Speed Manual
Seat Height 860 mm

Aprilia Tuareg 660 बाइक का माइलेज

इस बाइक के माइलेज की जानकारी अभी ऑफिसियल साइट पर आया नहीं है लेकिन हम इसको खोजने में अपना निरंतर प्रयाश में लगे हुए हैं जैसे ही हमारे हाथ लगता है हम आपको तुरंत सूचित कर देते हैं।

फीचर्स की कौन सी सुबिधा है अप्रिलिआ Tuareg 660 बाइक में

अप्रिलिआ Tuareg 660 Features

आम तौर पर उपयोग होने वाले इस बाइक में फीचर्स के तौर पर लगभग हर एक सुबिधा इसमें दिया गया है जिसमें की 5 इंच TFT डिस्प्ले, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, इंजन ब्रैकिंग कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, ABS तथा इसके आलावा और भी कई प्रकार की सुबिधा इसमें दिया गया है जो की बहुत ही अहंम हैं।

अप्रिलिआ Tuareg 660 के इंजन के बारे में

अप्रिलिआ Tuareg 660 Engine and Powers

Aprilia Tuareg 660 का इंजन बहुत ही तगड़ा है क्योकि यह 659 cc का बना हुआ है जो की 80.21 PS के पावर क्षमता पर 9250 rpm रोटेट करता है और 70 Nm के टार्क पर 6500 rpm घूमता है। यह बाइक ऑफ रोअडिंग के लिए बहुत ही शानदार है।

अप्रिलिआ Tuareg 660 Suspension and Brakes

वास्तव में इस बाइक का सस्पेंशन व ब्रेक दोनों बहुत ही बड़ियाँ दिखाई देता है क्योकि फ्रंट सस्पेंशन में upside डाउन फोर्क और रियर सस्पेंशन में फुल अडजस्टेबले मोनोशॉक की सुबिधा दिया गया है जो की ऊंचे व खाले रोड पर भी बहुत बड़ियाँ सा चलेगा।

और वहीं ब्रेक की बात करें तो अधिक सेफ्टी के लिए आपको ड्यूल चैनल ABS के साथ में फ्रंट ब्रेक Disc देखने को मिल जाता है।

Aprilia Tuareg 660 का Seat Height

इस बाइक का सीट हाइट 860 mm है जो की नहीं बहुत ऊपर है और नहीं ही बहुत ज्यादा निचे है।

यहाँ भी नजर डालें:

Volkswagen Taigun के दो नए वैरिएंट Hyundai Creta का कर दिया पूरा तरीके से जीना हराम, देखिये कीमत इतना

Hyundai Tucson पर पाइये पूरा 2,00,000 रूपए तक का छूट, अब तुरंत खचाक से मारो बुक

iPhone 15 Flipkart Discount Offer: ₹13,901 का भारी डिस्काउंट, जल्दी कीजिए वरना मौका हाथ से निकल जाएगा

Leave a comment