Citroen Aircross 7 Seater: मजा मार के 7 लोग एकदम आराम से पसर के बैठ सकतें हैं इस कार में, कीमत मात्र इतना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Citroen Aircross 7 Seater: यदि आप बजट में लगभग 13 से 14 लाख में 7 सीटर के साथ, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ बहेतरीन सुबिधा वाले कार को देख रहें हैं तो आपके लिए Citroen Aircross 7 Seater एक बहुत ही मस्तवाला कार हो सकता है। जिसमे की आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, और सेफ्टी में Airbags व ABS और EBD जैसे अनेकों सुबिधा देखने को मिल जाता है।

तो आइये एसयूवी Citroen Aircross 7 Seater के कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जुड़े चीज़ों के बारे में पूरा विस्तार से जान लेते हैं।

Citroen Aircross 7 Seater का बाजार में कीमत

Citroen Aircross 7 सीटर कार के कीमत की बात करें तो इसका दिल्ली में On – Road प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.05 लाख रूपए तक अलग – अलग वैरिएंट के अनुसार तय होता हो। वैसे हम आपको बता देना चाहतें हैं की कंपनी द्वारा सिट्रोएन ऐरक्रॉस 7 सीटर कार को तीन वैरिएंट में लांच किया गया है जिसमे की You, Plus, और Max शामिल हैं। यदि आप Citroen Aircross के कीमत को वैरिएंट के आधार पर जानना चाहते हैं तो सीधे आप ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।

कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का कीमत शोरूम व राज्य में बिलकुल ही अलग – अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो यदि आप Citroen Aircross 7 के कीमत, EMI राशि व कार से जुड़े और भी जानकारी को यदि विस्तार से जानना है तो सीधे आप अपने नजदीकी Citroen के शोरूम पर विजिट करें।

Citroen Aircross 7 Seater का माइलेज और इंजन

सिट्रोएन C3 ऐरक्रॉस में 1. 2 लीटर का टर्बो- पेट्रोल इंजन प्रदान किया गया है जो की पावर क्षमता 110 PS का और 205 Nm का टार्क जेनेरेट करता है। और ट्रांसमिशन में 6 स्पीड मैन्युअल दिया गया है। Citroen Aircross के इंजन में दो वैरिएंट दिय गए हैं जिसमे की 6 MT जिसको लेकर कंपनी क्लैमेड करती है 18.5 kmpl का माइलेज और दूसरे वैरिएंट में 6 AT है जिसको कंपनी क्लैमेड करती है 17.6 kmpl का माइलेज।

Citroen Aircross 7 Seater कार में फीचर्स की सुबिधा

इस कार में फीचर्स के तौर पर 10.2 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ, 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और मैन्युअल AC जैसे अनेकों सुबिधायें प्रदान की गयी है। जो की उनमे बैठे लोगों के हर एक जरूरतों की पूर्ति बड़े ही आसानी से हो जाता है।

Citroen Aircross 7 में सेफ्टी का सुबिधा

कंपनी ने अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी का पूरा ध्यान रकतें हुए इस कार के सुरक्षा के लिहाज से ड्यूल फ्रंट Airbags, ABS के साथ में EBD, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर , TPMS, रियर पार्किंग सेंसर्स के आलावा भी कई और प्रकार के सेफ्टी फीचर्स को लगाया गया है जिससे की इसमें बैठे हर एक व्यक्ति के आसानी से प्रोटेक्ट कर सकता है।

Citroen Aircross 7 को चकाचक रंगो में लॉन्च

सिट्रोएन ऐरक्रॉस 7 कार को कंपनी द्वारा 10 रंगों में लॉन्च किया गया है जो की एक से बढ़कर एक हैं और वह प्रत्येक रंग निचे निम्नलिखित रूप से दिखाया गया है। उससे जानने हेतु निचे दिए गए टेबल को पढ़ें।

Citroen C3 Aircross Colors
Dual Tone ColorsSingle Tone Colors
Steel Grey with polar white roofPlatinum Grey
Steel Grey with cosmo blue roofCosmo Blue
Platinum Grey with polar white roofPolar White
Cosmo Blue with polar white roofSteel Grey
Polar White with platinum grey roof
Polar White with Cosmo blue roof

यह भी पढ़ें: Citroen C3 Aircross लॉन्च होते ही Suzuki का धंधा कर दिया पुरे तरीके से बंद, जानिए क्या बात है इसमें

यह भी पढ़ें: BYD Seal EV भारत में माइलेज से कहर बरसाने आ गया, फुल चार्ज में 570 Km तक भागेगा

Leave a comment