Hyundai Ioniq 5 Price in India, Range, Specifications and Launch Date: बाजार में आते ही Mahindra कि बजा देगी बाजा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Hyundai Ioniq 5 Price in India & Launch Date: अभी हाल ही में भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो दिल्ली में आयोजित हुआ। उस ऑटो एक्सपो त्यौहार में कंपनी हुंडई ने अपने सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक Hyundai Ioniq 5 को पेश किया। उसको देखते ही प्रत्येक भारतीय ग्राहक इंटनेट पर लगातार Hyundai Ioniq 5 Launch Date, Hyundai Ioniq 5Price in India और Hyundai Ioniq 5 Mileage को जानने हेतु सर्च में लग गए है। तो आइये Hyundai Ioniq 5 Price in India और उससे जुड़े और भी जानकारी को जान लेते हैं।

Hyundai Ioniq 5 Specifications:

Hyundai Ioniq 5 स्पेसिफिकेशन से जुड़े एहम जानकरी प्राइस, माइलेज, बैटरी वारंटी, फीचर्स और मोटर से जुड़े जानकरी निम्नलिखित रूप से टेबल में दर्शाये गए हैं जानने हेतु टेबल को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Aspect Details
Car ModelHyundai Ioniq 5 
Expected Launch Dateवर्ष 2024 
Approximate PriceEx-showroom price 45 95 000
Battery Capacity72.6 
Battery Warrantyउपलब्ध नहीं
Range631  किलोमीटर 
Charger11 kW ( 6 h 55min), 50 kW ( 57 min), 350 kW ( 18 min)
Motor Power160 kW
Motor Torque350 Nm
Features12.3″ डिजिटल क्लस्टर, 12.3″ इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड, सनरूफ , स्मार्ट रेगेनरटिव ब्रेकिंन, वायरलेस फ़ोन चार्जर, 
Safety6 Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल(ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, TPMS, ISOFiX, 2  लेवल ADAS
Transmissionसिंगल स्पीड रिडक्शन गियर
Suspensionफ्रन्ट-   मैकफर्सन स्ट्रट, रेयर-  मल्टी लिंक
Brake फ्रंट और रियर डिस्क 
Rivals Kia EV6, Skoda Enyaq iV, और Volvo XC40

Hyundai Ioniq 5 Launch Date in India:

हुंडई द्वारा निर्माण किए गए इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 के यदि हम लंच डेट की बात करें तो कंपनी का कहना है की यह वर्ष मिला नहीं होगा लेकिन अभी महीना व तारीख निश्चित नहीं किया गया है। इसके लंच डेट से कोई भी जुड़ी जानकारी अगर निश्चित रूप से सामने आती है तो हम आपको तुरंत सूचित करेंगे।

Hyundai Ioniq 5 Price in India:

इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 का भारीतय बाजार में कीमत लगभग 45 से 46 लाख रुपये Ex- showroom होने वाला है। Hyundai Ioniq 5 की राशि को यदि और अधिक जानना चाहते हैं तो आप हुंडई के ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करके एक एक चीजों को एकदम गहराई से जानें।

Hyundai Ioniq 5 Battery:

Hyundai Ioniq 5 Battery
Hyundai Ioniq 5 Battery

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार का बैटरी क्षमता 72.6 kW है जो की चार्ज करने हेतु तीन अलग चार्ज के वैरिएंट को प्रदान किया गया है 11 kW चार्जर बैटरी को 6 h 55min में चार्ज कर देता, 50 kW चार्जर बैटरी को 57 min और 350 kW वाला चार्जर बैटरी को मात्रा 18 min में चार्ज करदेता है।

Hyundai Ioniq 5 Battery Warranty:

इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 गारंटी कि जानकारी अभी सामने आधिकारिक साइट पर निकलकर नहीं आई है। हम उसको खोजने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। जैसे ही हमें Hyundai Ioniq 5 बैटरी वारंटी की जानकारी हमारा हाथ लगती है हम आपको इसकी सूचना तुरंत पहुंचा देंगे।

Hyundai Ioniq 5 Motor:

Hyundai Ioniq 5 की मोटर पावर क्षमता 160 किलोवाट है जो की 350 न्यूटन मीटर का एक बेहतरीन टार्क जनरेट करने में बहुत मदद करता है तथा साथ ही यह कार को एक सही पेस देने में भी योगदान देता है।

Hyundai Ioniq 5 Features:

फीचर के तौर पर इसमें कई बेहतरीन व्यवस्था दी गई है जिनमें कि 12.3″ डिजिटल क्लस्टर, 12.3″ इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड, सनरूफ , स्मार्ट रेगेनरटिव ब्रेकिंन, वायरलेस फ़ोन चार्जर,  तथा इसके अलावा कई और ऐसी सुविधाएं दी गई है जिससे कि इनमें बैठे व्यक्तियों को कभी किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं होगी।

Hyundai Ioniq 5 Colors:

Hyundai Ioniq 5 Colors
Hyundai Ioniq 5 Colors

कंपनी ने Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार को तीन सबसे सुंदर व सजीले रंग में मार्केट में लाँच किया है जो कि Gravity gold matte, Optic white और Midnight black pearl रंग शामिल हैं।

Hyundai Ioniq 5 Safety:

कंपनी हुंडई अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए इस कार में सेफ्टी के तौर पर 6 Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल(ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, TPMS, ISOFiX, 2  लेवल ADASजैसे उत्तम फीचर दिए गए हैं जो कि हर एक स्थिति में व्यक्तियों के साथ- साथ इस कार का भी ध्यान रखने में पूरी तरीके से सक्षम है।

Hyundai Ioniq 5 Brake and Suspension:

इस इलेक्ट्रिक कार में ब्रेक और सस्पेंशन दोनों ही एकदम बड़ियाँ लगाए गए हैं। यदि इसके सस्पेंशन की बात किया जाए तो इसके फ्रंट सस्पेंशन में मैक्फर्सन स्टार्ट तथा रेयर में मल्टी लिंक के साथ जोड़ा गया है और साथ ही फ्रंट व रियर में डिस्क ब्रेक के साथ जोड़ा गया है जो कि तेज चलते कार को भी बहुत ही आराम से एकदम सरलतापूर्वक रोक देता है। बिना किसी समस्या के।

Hyundai Ioniq 5

यह भी पढ़ें: अब Kia EV 6 को घर लाना हुआ आसान, मिल रहा है सिर्फ 1.20 लाख के EMI पर

Leave a comment