Jio Bharat B1 Specifications: जिओ ने लॉन्च ₹1299 में सस्ता 4G फोन, स्मार्टफोन के बिना कर सकेंगे UPI पेमेंट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Jio Bharat B1 Specifications: आज के भारत में जिओ और मुकेश अंबानी को सभी लोग जानते है, क्योंकि जिओ ही पूरे देश को 4G इंटरनेट क्रांति से बदल कर रख दिया और समय-समय पर अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए नए-नए ऑफर पेश करते रहता है। लेकिन इस बार उन्होंने अपने ग्राहकों का दिल जीतने के लिए जिओ भारत सीरीज लॉन्च कीया है, जिसमें तीन फीचर फोन है V2, K1 Karbonn और जिओ भारत B1 (Jio Bharat All Model) जिसके बारे मे हम इस लेख में बात करेंगे।

अगर आप सस्ता 4G फोन लेना चाहते है, जिससे UPI पेमेंट भी कीया जा सके तो इस लेख में अंत तक बने रहिए क्योंकि Jio Bharat B1 Specifications और Jio Bharat B1 Price के बारे में सारे विशेष जानकारी साझा की है।

Jio Bharat B1 Specifications

आपको बताना चाहेंगे की जिओ भारत B1 सबसे आखरी में लॉन्च कीया गया था और सभी यूजर बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे थे तो ऐसे में जिओ ने लॉन्च करके बहुत बड़ी खुशखबरी दी। जिओ भारत स्पेसिफिकेशन्स के बात करे तो सबसे खास अपडेट जो कीया गया है, वो है UPI पायमेट को लेकर, जी हा जैसे स्मार्टफोन मे गूगल पे, फोन पे, भारत पे से आप ऑनलाइन पेमेंट कीया करते थे उसी तरह आप इस फोन से कर सकेंगे।

इतना ही नहीं आगे हमने जिओ भारत B1 के हर पहलू को सहजता से बताया है, जो जरूर देखे।

जिओ भारत B1 बैटरी

जिओ भारत में 2000 mAh की लिथीअम पॉलीमर रिमुवएबल बैटरी मौजूद है, जो लंबे समय तक बैटरी बैकअप आराम से देगा, और इसको चार्ज करने के लिए फोन के साथ चार्जर भी मुफ़्त में दिया गया है।

जिओ भारत B1 कैमरा

इस फीचर फोन के कैमरा के बारे में बात करे तो 0.3 MP का रेयर प्राइमेरी कैमरा दिया गया है, जो 640 x 480 पीक्सेल्स का इमेज रेसोल्यूशन प्रदान करता है। आपको बता दे की फ्लैश लाइट नहीं डी गई है लेकिन डिजिटल ज़ूम जैसे कुछ कैमरा फीचर्स दिए गए है।

जिओ भारत B1 डिस्प्ले

जिओ ने अपने ग्राहकों की बात सुनते हुए जिओ भारत B1 में स्क्रीन साइज़ को बढ़ाया है, जिससे आपको 2.4-इंच का डिस्प्ले साइज़ मिलता है, जिसका डिस्प्ले टाइप TFT है, 167 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 240 x 320 पिक्सेल रेसोल्यूशन है। आपको बता दे की जिओ भारत सीरीज के उन दोनों फोन मे काफी छोटा डिस्प्ले दिया गया है इसके मुकाबले।

जिओ भारत B1 रैम और स्टोरेज

जिओ भारत मे .05GB रैम मौजूद है जो इसके ऑपरेट करने के लिए काफी है और स्टोरेज की बात करे तो 128GB तक बढ़ सकते है, इसके माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

जिओ भारत B1 प्रोसेसर

आपको बताना चाहेंगे की जिओ भारत B1 फोन में Threadx RTOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस फोन में जिओ द्वारा दिए गए सारे एप्पस मौजूद है जिसका आप आसानी से लाभ ले सकते है। इसके साथ व्हाट्सप्प और फेस्बूक जैसे सोशल मीडिया एप्पस का भी आनंद उठा सकते है।

जिओ भारत B1 कीमत

जिओ भारत B1 कीमत की बात करे तो आपको जिओ के ऑफिसियल वेबसाईट और ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर ₹1299 है। इसके साथ आप अपने आस-पास के रीटेल स्टोर से यानि दुकानों से भी ले सकते है। यह फोन केवल एक ही रंग काला में लॉन्च कीया गया है।

और पढ़े:- Itel A70 Mobile Details: 12 GB रैम वाले शानदार फोन को लेजाइए केवल ₹7,299कीमत पर, जाने कैसे

और पढ़े:- 5000 mAh बैटरी, 8 GB RAM जबरदस्त Itel P55+ Camera Quality के साथ आ रहा सबको दहलाने, कीमत देख कर उड़ जाएंगे होश

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Jio Bharat B1 Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment