Lava O2 Launch Date In India And Price: पोंको का छक्के छुड़ाने आ रहा स्वदेशी ब्रांड का लाजवाब स्मार्टफोन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Lava O2 Launch Date In India And Price: तैयार हो जाईए, भारत का स्वदेशी ब्रांड लावा फिर से धूम मचाने ला रहा सबसे सस्ता स्मार्टफोन जो देखने मे काफी आकर्षक है और दमदार फीचरओ से लैस है। हम बात कर रहे है लावा O2 का जिसके बारे में कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल से जानकारी साझा की। यदि आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है जो आपके जरूरतों को पूरा करे और काफी सस्ते कीमत पर मिले। तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने इस अप्कमींग स्मार्टफोन के फीचर, कीमत, लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से बताया है।

Lava O2 All Details

Lava O2 All Details Amazon
—Lava O2 All Details Amazon

लावा O2 आल डिटेल्स की बात कारे तो एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर, AG ग्लास ब्लैकस, 16GB तक इक्स्पैन्डेबल् रैम, 128GB स्टोरेज, 50MP AI डुअल कैमरा, 18 वाट फास्ट चार्जिंग, Unisoc T616 प्रोसेसर, पंच होल डिस्प्ले जैसे कई खूबिया मजेस्टिक पर्पल कलर ऑप्शन में मौजूद देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है तो जरूर देखे।

Lava O2 कैमरा

इस अप्कमींग बजट स्मार्टफोन में आपको पीछे की ओर 50MP AI डुअल कैमरा मौजूद देखने को मिलेगा और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा। आपको बता दे की यह कैमरा 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और शानदार फोटो के साथ विडिओ शूट करते है।

Lava O2 डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करे तो आपको 6.5 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1080 x 1680 पीक्सेल्स है और 90 Hz रिफ्रेश रेट। आपको बता दे की यह फोन पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है।

Lava O2 बैटरी एण्ड चार्जर

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी दिया है जो फूल चार्ज करने पर बेहतरीन बैटरी बैकअप देगा यानि लंबे समय तक चलेगा। इस बैटरी को फूल चार्ज करने के लिए कंपनी ने 18 वाट चार्जर के साथ USB Type-C केबल भी दिया है।

Lava O2 प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करे तो लावा ने बेहतर परफॉरमेंस के लिए ऑक्टा कोर Unisoc T616 प्रोसेसर दिया है जो 6 nm की टेक्नॉलजी पर बना है। इस फोन का डिजाइन काफी अनोखा है क्योंकि पीछे की ओर AG बैक साइड ग्लास से लैस किया गया है।

Lava O2 रैम और स्टोरेज

रैम और स्टोरेज की बात करे तो कंपनी ने इसे एक ही वेरीअन्ट में लाने का इरादा बनाया है। रैम और स्टोरेज के बारे में बताने से पहले जान ले की LPDDR4X रैम टाइप और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप, दरअसल ये रैम और स्टोरेज के वर्ज़न है। तो अब आपको बता ही देते है की 8GB RAM और 128GB Storage देखने को मिलेगा इस अप्कमींग स्मार्टफोन में।

Lava O2 Launch Date In India And Price

आपको बताना चाहेंगे की लावा मोबाईल कंपनी ने 17 मार्च 2024 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल पे पोस्ट करते हुए जानकारी साझा किया की हम एक नया बजट स्मार्टफोन जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाले है। इसके अलावा इस फोन के कुछ स्पेक्स एवं फीचर्स को ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया।

नोट: ये सारे फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स पूर्ण रूप से सही नहीं है क्योंकि कुछ ही जानकारी रिलीज की गई। कीमतों के बारे में और लॉन्च को लेकर भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। लेकिन टेक दिग्गजों का कहना है की यह फोन मार्च के आखिरी सप्ताह में 28 या 29 को ₹10,000 कीमत (Lava O2 Launch Date In India And Price) के साथ लॉन्च होगा।

और पढ़े:- Infinix Smart 8 Plus All Details: 6000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स

और पढ़े:- विवो ने पेश किया 4K विडिओ रिकॉर्डिंग 50MP सेल्फ़ी कैमरा वाला सबसे पतला 5G स्मार्टफोन

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Lava O2 Launch Date In India And Price And Features के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment