Lenovo Ideapad Gaming 3 i5 11th Gen GTX 1650: लेनोवो ने लॉन्च किया जबरदस्त गेमिंग लैपटॉप

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Lenovo Ideapad Gaming 3 i5 11th Gen GTX 1650: मार्केट में कई टॉप ब्रांडो ने अपने दमदार गेमिंग लैपटॉप पेश किए है, परंतु इस बार लेनोवो ने भी आखों में आख डाल कर जबरदस्त गेमिंग लैपटॉप पेश किया है जो 8GB RAM 512GB SSD और बेहतरीन NVIDIA ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ काफी सस्ते कीमत पर मौजूद है।

ऐसे में आप भी एक विश्वशनीय ब्रांड का एक गेमिंग लैपटॉप लेना चाहते है, तो इस लैपटॉप (Lenovo Ideapad Gaming 3 i5 11th Gen GTX 1650) को जरूर देखे क्योंकि शानदार फीचर्स के साथ-साथ 1 साल का ऑनसाइट वॉरन्टी भी उपलब्ध है।

Ideapad Gaming 3 i5 11th Gen GTX 1650 प्रोसेसर

इस गेमिंग लैपटॉप में आपको Intel Core i5-11300H (11th) Genrations का दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है जो 4 कोर 8 थ्रेड और 8MB कैशे मेमोरी से लैस है। इस प्रोसेसर का मैक्समम स्पीड 4.4 GHz है। इतना ही नहीं यह एक गेमिंग लैपटॉप है जिसे तगड़े ग्राफिक्स प्रोसेसर का जरूरत तो पड़ेगा ही, इसीलिए लेनोवो ने NVIDIA GeForce GTX 1650 4GB GDDR6 से भी लैस किया है।

Ideapad Gaming 3 i5 11th Gen GTX 1650 डिस्प्ले

इस गेमिंग 3 लैपटॉप में आपको 15.6-इंच का FHD एंटी-गलेयर डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसका रेसोल्यूशन 1920×1080 पीक्सेल्स है और IPS टेक्नॉलजी पर आधारित है। आपको बता दे की सन्लाइट में शानदार विज़बिलिटी के लिए इस डिस्प्ले में 250 निट्स ब्राइटनेस का भी सपोर्ट उपलब्ध है।

Ideapad Gaming 3 i5 11th Gen GTX 1650 RAM और SSD

बड़े साइज़ के एप्पस एवं मल्टीटैस्किंग जैसे कार्यों को आसानी से करने के लिए 8GB RAM DDR4-3200 और लार्ज मीडिया फ़ाईल्स को स्टोर करने के लिए 512GB SSD भी मौजूद है। इस रैम को आप 16 GB तक बढ़वा सकते है। इस लैपटॉप में विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Ideapad Gaming 3 i5 11th Gen GTX 1650 बैटरी

कोई भी लैपटॉप हो जबरदस्त बैटरी बैकअप की जरूरत होती ही है। ऐसे में कंपनी ने इस i5 11वे जेनरैशन लैपटॉप में आपको 45Wh लिथीअम पॉलीमर बैटरी दिया है जो 6 घंटों तक का बैकअप प्रदान करने में सक्षम है और फूल चार्ज करने के लिए अडैप्टर भी मौजूद है। इस गेमिंग लैपटॉप में Wifi 6 11ax (2×2) एवं Bluetooth 5.0 का सपोर्ट उपलब्ध है।

Ideapad Gaming 3 i5 11th Gen GTX 1650 कैमरा

यह एक गेमिंग लैपटॉप है और इसे स्टूडेंट्स को भी मद्दे नज़र रखते हुए बनाया गया है ताकि वो ऑनलाइन मीटिंग या क्लास को सहजता से अटेन्ड कर सके। इसीलिए लेनोवो ने 720p HD कैमरा के साथ प्राइवसी शटर भी दिया है। शानदार साउन्ड एक्सपीरीएन्स के लिए डूअल स्टेरिओ स्पीकर और रात के अंधेरे में यूज करने के लिए बैकलिट कीबोर्ड भी मौजूद है।

Lenovo Ideapad Gaming 3 i5 11th Gen GTX 1650 Price In India

लेनोवो आइडियापैड गेमिंग 3 i5 11वे जेनरैशन GTX 1650 मॉडल – 82K101KGIN लैपटॉप का कीमत ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर ₹50,790 है और यही लैपटॉप 16GB रैम के साथ ₹58,999 कीमत के साथ उपलब्ध है।

और पढ़े:- Flipkart Big Dhamaal Sale 2024: MSI GF63 Core i5 11th, 16GB RAM गेमिंग लैपटॉप सिर्फ ₹44990, जल्दी करे

और पढ़े:- Big Bachat Days Sale Flipkart: HP, Acer, Infinix, Asus, MSI, Dell जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर भारी छूट, देखे यहा

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Lenovo Ideapad Gaming 3 i5 11th Gen GTX 1650 कीमत और फीचर्स के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Leave a comment