मार्च 2024 में Hyundai Grand i10 Nios पर 43,000 का डिस्काउंट सुनते ही लोग घोड़ों की तरह दौड़ते हुए पहुँचे शोरूम में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

March 2024 Hyundai Grand i10 Nios Offers: इस समय भारत में प्रत्येक ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ अपने कार पर भारी – भरकम छूट ऑफर कर रहीं हैं। इसी छूट के त्यौहार को देखते हुए दक्षिण कोरिया कंपनी Hyundai अपने कार Hyundai Grand i10 Nios पर हजारों रुपये का छूट लेकर आ गया है। यदि आप Hyundai Grand i10 Nios को बहुत लम्बे समय से डिस्काउंट पर खरीदने का योजना बना रहें थे तो आपके लिए यह बहुत शानदार मौका है।

तो आइये मार्च 2024 में मिल रहे Hyundai Grand i10 Nios डिस्काउंट के बारे में पूरा विस्तार से जान लेते हैं।

धायं – धायं छूट मिल रहा 43,000 का Hyundai Grand i10 Nios कार पर

मार्च 2024 में कंपनी हुंडई अपने कार Hyundai Grand i10 Nios पर 43,000 रूपए का छूट ऑफर कर रही है जिसमे की आपको 30,000 कॅश बेनफीटस, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, और 3000 का कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है। और छूट ऑफर करते वक़्त कंपनी यह दावा कर रही है की यह छूट सिर्फ और सिर्फ 31 मार्च 2024 तक ही सिमित होगा। तो अपने बजट के अनुसार जल्द से जल्द कार को बुक करें।

Hyundai Grand i10 Nios का बाजार में कीमत

हुंडई ग्रैंड i10 Nios के कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसका On – Road कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होकर 8.56 लाख रूपए तक जाता है। वैसे कंपनी हुंडई द्वारा इस हैचबैक कार को पांच सबसे बड़े वैरिएंट Era, Magna, Sportz Executive, Sportz, और Asta में लॉन्च किया गया है। वैसे डिस्काउंट के समय यदि आप इस कार के कीमत को एकदम भली – भांति जानना चाहतें हैं तो सीधे आप ओफ्फ्सिअल साइट को सर्च करिये।

हुंडई ग्रैंड i10 Nios का माइलेज

Hyundai Grand i10 Nios के माइलेज को लेकर कंपनी क्लैमेड करती है की यह कार 1 लीटर फ्यूल में लगभग 16 – 18 km तक का दुरी तय करता है।

Hyundai Grand i10 Nios में फीचर्स की सुबिधा

कंपनी हुंडई द्वारा इस कार में फीचर्स की एकदम बवाल सुबिधा प्रदान की गयी है जिसमे की 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुबिधा, वायरलेस फ़ोन चार्जर और आटोमेटिक AC, क्रूज कण्ट्रोल, अडजस्टेबले हाइट जैसे अनेकों सुबिधा प्रदान किये गए हैं। जिससे की हर इसमें बैठे प्रत्येक व्यक्ति के हर एक जरुरत बड़े ही आराम से पूरा हो जाता है।

हुंडई ग्रैंड i10 Nios में सुरक्षा का सुबिधा

कंपनी Hyundai ने अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी का पूरा ध्यान रकते हुए इस कार में सेफ्टी के तौर पर 6 Airbags, ABS के साथ में EBD, हिल अस्सिट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और इसोफिक्स चाइल्ड सीट जैसे अनेकों सुबिधा प्रदान की गयी है। इससे हर एक व्यक्ति अपने आपको बहुत महफूज महसूस करता है।

जरा यह पढ़ें: हट दाय – दाय मिल रहा 30 हजार तक का डिस्काउंट Jeep Meridian एसयूवी पर, तुरंत मारो जोरों का बुक

जरा यह पढ़ें: धमाकेदार छूट पर फरवरी 2024 में बेचा 33,500 स्कूटर, मार्च में भी मिल रहा Ola पर 25,000 रुपये तक का छूट

Leave a comment