Moto G54 5G Review In Hindi: ऑनलाइन स्टोरो पर मची लूट, हुआ ₹3000 सस्ता जल्दी करे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Moto G54 5G Review In Hindi: दोस्तों, यदि आप नए स्मार्टफोन की तलाश में है जो दमदार फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स से लैस हो और साथ ही सस्ते कीमत पर मौजूद हो। तो ये पोस्ट आपके बड़े काम का होने वाला है क्योंकि हमने मोटोरोला का स्मार्टफोन मोटों G54 5G पे चल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ सारे फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बताया है।

Moto G54 5G Price In India Flipkart

Moto G54 (8GB RAM+128GB स्टोरेज) स्मार्टफोन को अब 2 हजार रुपये कम में खरीद सकते हैं। बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हो गई है। और Moto G54 (12GB RAM+256GB स्टोरेज) स्मार्टफोन को अब 3 हजार रुपये कम में खरीद सकते हैं। टॉप वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो गई है। आपको बता दे यही कीमत पर ऑफिसियल वेबसाईट ओर अन्य स्टोरो पर उपलब्ध है।

स्मार्टफोन वेरिएंटलॉन्च कीमत कीमत में कटौतीनई कीमत
8GB RAM+128GB स्टोरेज₹15,999 ₹2000 ₹13,999
12GB RAM+256GB स्टोरेज₹18,999 ₹3000 ₹15,999

Moto G54 5G Review In Hindi

मोटों G54 5G रिव्यू इन हिन्दी या फूल स्पेसिफिकेशन्स एवं फीचर्स के अंतर्गत एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, डॉल्बी अटमॉस स्पीकर, साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर, 12GB RAM जैसे कई और विशेषताए शामिल है जिनपे हमें आगे बात किया है। आपको बता दे की यह स्मार्टफोन पर्ल ब्लू, मिंट ग्रीन और मिडनाइट ब्लू कलर में उपलब्ध है।

—Moto G54 5G Review In Hindi

Moto G54 5G प्रोसेसर

ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर से लैस है जो मोटों G54 को तेज परफॉरमेंस प्रदान करता है। इसके अतिरक्त शानदार गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए IMG BXM-8-256  ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है। और यह फोन 3 साल सिक्युरिटी अपडेट एवं एंड्रॉयड 14 OS अपडेट को सपोर्ट करेगा, लेकिन एंड्रॉयड 13 के साथ आता है।

Moto G54 5G रैम और स्टोरेज

Moto G54 5G RAM
—Moto G54 5G RAM & Storage

इस 5G फोन में आपको LPDDR4X रैम टाइप और UFS2.2 स्टोरेज टाइप मौजूद है और यह स्मार्टफोन दो वेरीअन्ट में अलग-अलग कीमतो पर लॉन्च किए गए थे जो की ऊपर टेबल में बताया गया है।

Moto G54 5G डिस्प्ले

Moto G54 5G Display
—Moto G54 5G Display

मोटों G54 5G स्मार्टफोन 6.5-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2400 x 1080 पीक्सेल्स, रिफ्रेश रेट 120 Hz, 560 निट्स ब्राइटनेस है जो इसे सन्लाइट में काफी शानदार विज़बिलिटी प्रदान करता है। इतना ही नहीं बल्कि डिस्प्ले सुरक्षा के लिए पांडा ग्लास भी मौजदू है।

Moto G54 5G बैटरी

बैटरी के मामले इस फोन ने बेमिसाल कायम कर रखा है। क्योंकि 6000 mAh बैटरी (लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल) के साथ 33 वाट अडैप्टर और USB Type-C केबल बॉक्स के अंदर शामिल होता है।

Moto G54 5G कैमरा

Moto G54 5G Camera
—Moto G54 5G Camera

फ्रन्ट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा और बैक साइड में 50MP + 2MP का डूअल रेयर कैमरा शामिल किए गए है मोटों G54 5G स्मार्टफोन में। इसके अतिरिक्त पोर्ट्रेट, स्लो-मोशन, प्रो, टाइम-लैप्स, पनोरमा, विज़न, मैक्रो, लाइव, फेस ब्यूटी जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।

और पढ़े:- Poco X6 Neo 5G All Details: विवो, रियलमी का दबदबा खत्म, कीमत एवं बेमिसाल फीचर्स देख चौंक जाएंगे!

और पढ़े:- Moto G34 5G All Details In Hindi: 8GB रैम 128GB स्टोरेज जैसे कई लाजवाब फीचर्स

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Moto G54 5G Review In Hindi & Discount Offer के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।

Leave a comment