5000 mAh की बैटरी 8 GB के साथ Motorola Edge 40 Neo Display में pOLED कर्वड डिस्प्ले शामिल है, कीमत देख उड़ जाएंगे तोते

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Motorola Edge 40 Neo Display: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। आए दिन वर्ष 2024 में नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है और स्मार्टफोन ब्रांड अनोखा फीचर्स ला रहे है ताकि आपका दिल जीत जा सके ऐसे में मोटोरोला भी किसी से काम नहीं क्योंकि कम पैसों में बेहतर क्वालिटी पेश करता है। तो आज हम Motorola Edge 40 Neo Display, Motorola Edge 40 Neo Price In India Flipkart, Launch Date से सम्बन्धित सारी जानकारीयो पर बात करेंगे ताकि आप निश्चिंत होकर बेहतर फोन का चुनाव कर सके।

Motorola Edge 40 Neo Price In India Flipkart Launch Date

सबसे पहले आपको बता दे यह मोटोरोला का स्मार्टफोन तो 21 सितमबर 2023 में ही हो चुका है लेकिन फ़रवरी 2024 में खूब चर्चे हो रहे है क्योंकि इसके किमतो में गिरावट आई है। जी हा और यह फोन दो वैरीएंट में लॉन्च हुआ, पहला 8 GB / 128 GB फ्लिपकार्ट पर ₹22,999 कीमत पर और दूसरा 12 GB / 256 GB फ्लिपकार्ट पर ₹24,999 कीमत पर उपलब्ध है। तो चलिए देखते है की इस कीमत पर क्या कुछ खास है मोटोरोला एज 40 निओ स्मार्टफोन में।

Motorola Edge 40 neo processor

Motorola Edge 40 Neo Full Specifications

मोटोरोला एज 40 निओ फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो कंपनी ने पेश किया है MediaTek Dimensity 7030 (6nm), 2.5 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर और एंड्रॉयड वर्ज़न 13 का ऑपरेटिंग (लेकिन एंड्रॉयड वर्ज़न 14 अपडेट आ चुका है) सिस्टम देखने को मिल जाएगा। इतना ही नहीं 5g नेटवर्क कानेक्टिविटी, ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, IP68 वाटरप्रूफ, डॉल्बी अटमॉस डूअल स्टेरीओ स्पीकर के साथ 4 रंगों के विकल्प में उपलब्ध है – ब्लैक ब्यूटी, कैनील बे, पीच फज़, सूदिंग सी

—Motorola Edge 40 Neo Full Specifications

Motorola Edge 40 Neo Display

Motorola Edge 40 Display की बात करे तो कंपनी ने 6.55-इंच डिस्प्ले साइज़ और फूल एचडी+ pOLED पैनल दिया है। इसके साथ 2400 x 1080 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन,144Hz रिफ्रेश रेट के साथ Arm Mali-G610 MC1 ग्राफिक्स और कर्वड डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

Motorola Edge 40 Neo Display
—Motorola Edge 40 Display

Motorola Edge 40 Neo Camera Details

इस फोन में कैमरा फीचर्स बिल्कुल जबरदस्त है, जी हा क्योंकि 50MP + 13MP डूअल रेयर कैमरा सेटअप जो 4K UHD (30fps), FHD (60/30fps) पर विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है इसके साथ में कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है और फ्रन्ट कैमरा की बात करे तो 32 MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलेगा।

Motorola Edge 40 Neo Camera
—Motorola Edge 40 Neo Camera Details

Motorola Edge 40 Neo Battery Life

इस स्मार्टफोन में बेहतर बैटरी लाइफ के लिए 5000 mAh की नॉन-रिमुवएबल लिथीअम पॉलीमर की पावरफूल बैटरी और जल्द चार्ज करने के लिए टर्बोपावर 68W (वाट) अडैप्टर USB Type-C केबल देखने को मिलेगा।

Motorola Edge 40 Neo Battery
—Motorola Edge 40 Neo Battery Life

Motorola Edge 40 Neo RAM Details & Storage

Motorola Edge 40 Neo में 8 GB/12 GB रैम LPDDR4X टाइप और 128 GB/256 GB स्टोरेज यानि इन्टर्नल मेमोरी UFS2.2 दो विकल्पो में अलग कीमतों पर मौजूद है। आपको बता दे की जिस तरह प्रोसेसर किसी भी स्मार्टफोन को तेज चलने में काफी सहायता प्रदान करते है उसी तरह रैम और स्टोरेज काफी एप्पस एवं मीडिया फाइल्स को स्टोर करते है और फोन को हैंग होने से बचाते है।

Motorola Edge 40 Neo RAM Details
—Motorola Edge 40 Neo RAM Details & Storage

और पढे :-

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे मे Motorola Edge 40 Neo Price In India Flipkart, Motorola Edge 40 Neo Display के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।

Leave a comment