Oppo F25 Pro 5G Camera: भारतीय बाजार में एक से बढ़ के इस ब्रांड अपने समार्टफोन को आप लोगों के बीच पेश कर रहे है ताकि आपका दिल जीता जा सके, आपको बताना चाहेंगे की जनवरी 2024 में ओप्पो के रेनो सीरीज ने मार्केट को हिला कर रख दिया था, अब फिर ओप्पो ने 29 फ़रवरी 2024 (Oppo F25 Pro 5G Launch Date In India) को ओप्पो F25 प्रो 5G फोन को लॉन्च करने का इरादा बना लिया है।
अगर आप एक कैमरा फोन जो तगड़े प्रोसेसर और बेहतरीन रैम के साथ लैस हो, उसके तलाश में है तो इस स्मार्टफोन को जरूर देखे और इस पोस्ट में हमने सारे विशेष जानकारीयो को साझा किया है।
Unleash your full potential! Simply irresistible in Lava Red, featuring a stunning 4K camera back to front for vibrant clarity–the #OPPOF25Pro5G is truly #BornToFlaunt! pic.twitter.com/sZ7nswOYOK
— OPPO India (@OPPOIndia) February 21, 2024
Oppo F25 Pro 5G Price In India Flipkart
ओप्पो ब्रांड के इस फोन का कीमत फ्लिपकार्ट या अन्य ऑनलाइन स्टोरो पे शुरुआती वेरीअन्ट 8GB + 128GB का ₹22,999 और 8GB + 256GB का ₹24,999 होगा। आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने अपने ऑफिसियल वेबसाईट पर इस स्मार्टफोन के डिजाइन, कलर और फीचर्स से सम्बन्धित जानकारियों को अपलोड कर दिया है, किन्तु किमतो का कोई खुलासा नहीं किया है। यह कीमत जाने माने टेक दिग्गजो द्वारा उपलब्ध फीचर्स के अनुसार बताया गया है।
Oppo F25 Pro 5G Full Specifications
ओप्पो F25 प्रो 5G फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको Mediatek Dimensity 7200 प्रोसेसर, 67 वाट का चार्जर, 4K अल्ट्रा क्लियर विडिओ रिकॉर्डिंग, 6.7-इंच एमोलेड डिस्प्ले, 8GB रैम, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कई खूबिया देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है तो जरूर देखे।
Oppo F25 Pro 5G Battery mAh
हर स्मार्टफोन में दमदार बैटरी का हमेशा आवशक्ता बना रहता है ताकि फोन लंबे समय तक चल सके और फूल चार्ज होने पर बेहतरीन बैकअप भी मिले। तो ऐसे में कंपनी ने 5000 mAh का लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल जिसको सीग्र चार्ज करने के लिए 67 वाट का चार्जर और USB Type-C केबल दिया है।
Oppo F25 Pro 5G Camera
ओप्पो ब्रांड अक्सर अपने कैमरा फीचर्स एवं क्वालिटी के कारण कुछ ज्यादा ही लोगों के बीच लोकप्रिय है, क्योंकि ओप्पो अपने स्मार्टफोन में उत्तम क्वालिटी का कैमरा इस्तेमाल करता है। ऐसे में ओप्पो F25 प्रो 5G कैमरा (Oppo F25 Pro 5G Camera) का बात करे तो आपको फ्रन्ट में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा और पीछे की ओर 64MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा देखने को मिलेगा। आपको बता दे की यह दोनों कैमरा 4K अल्ट्रा क्लियर विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और अत्याधुनिक कैमरा फीचर्स से लैस भी है।
Oppo F25 Pro 5G Display
आपको इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2412 पीक्सेल्स, 394 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 950 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120 Hz रिफ्रेश रेट जो स्मूथ स्क्रॉलींग बेहतर करता है और पंच होल डिस्प्ले के साथ यह फोन लैस है। फिंगरप्रिन्ट सेंसर की बात करे तो ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मौजूद है।
Oppo F25 Pro 5G Storage & RAM
रैम और स्टोरेज की बात करे तो यह स्मार्टफोन दो वेरीअन्ट में अलग-अलग किमतो के साथ लॉन्च होगा। जी हा 8GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा। और माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी जो 1TB तक सपोर्ट करता है।
Oppo F25 Pro 5G Processor
ओप्पो के इस 5G फोन में आपको 2.8 GHz ऑक्टा कोर के साथ Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट के सेटअप में प्रोसेसर मौजूद देखने को मिलेगा इसके साथ गेमिंग एवं शानदार वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Mali G610 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी है।
नोट: अभी सारे स्पेक्स कंपनी ने वेबसाईट पर अपलोड नहीं किए है, बस बेसिक फीचर्स ही साझा किए है, बाकी फीचर्स डिटेल्स लीक के माध्यम से बाहर आया है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Oppo F25 Pro 5G Full Specifications और Oppo F25 Pro 5G Camera के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।