Poco C61 Launch Date In India & Price: फिर धमाल मचाने 6GB रैम के साथ जल्द आ रहा सस्ता फोन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Poco C61 Launch Date In India & Price: दोस्तों आज के इस लेख में आपका स्वागत है। यदि आप एक शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते है वो भी सस्ते कीमत पर और जो आपके जरूरतों को पूरा करे। तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढिए क्योंकि यहा पर 26 मार्च को आने वाले Poco C61 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत से सम्बन्धित सारे विशेष जानकारी साझा किए गए है।

Poco C61 Launch Date In India

इस स्मार्टफोन का भारत में लॉन्च डेट 12 बजे दोपहर 26 मार्च 2024 को तय किया गया है। ये जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैन्डल यानि X से साझा किया है। और साथ में यह भी बताया है की इसका सेल फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगा।

Poco C61 Price In India

Poco C61
—Poco C61 Launch Date In India

पोंको ने केवल X सोशल मीडिया पर लॉन्च डेट और कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी सार्वजनिक किया है। कीमतों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन टेक दिग्गजों का माने तो ₹10,000 के नीचे ही होगा इसका कीमत। तो चलिए देखते है क्या कुछ खास फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स दिया गया है इस स्मार्टफोन में।

Poco C61 रैम और स्टोरेज

यह स्मार्टफोन मल्टीटैस्किंग, बड़े साइज़ के एप्पस को स्मूथली चलाने में और बड़े साइज़ के मीडिया फाइल्स को स्टोर करने में काफी सक्षम है। क्योंकि 6GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज कंपनी के तरफ से दिया गया है।

Poco C61 कैमरा

इस अप्कमींग बजट स्मार्टफोन में आपको पीछे की ओर 8 MP का डुअल AI कैमरा देखने को मिलेगा और फ्रन्ट में 5MP का सेल्फ़ी कैमरा। और यह दोनों कैमरा 1080p@30fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

Poco C61 बैटरी

यह फोन फूल चार्ज होने पर लंबे समय तक चलने वाला है यानि जबरदस्त बैटरी बैकअप देखने को मिलने वाला है। क्योंकि 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और फूल चार्ज करने के लिए 10 वाट का चार्जर USB Type-C केबल के साथ।

Poco C61 डिस्प्ले

पोंको C61 डिस्प्ले के मामले डीसन्ट है। ऐसा इसलिए क्योंकि 6.71-इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 720 x 1650  पीक्सेल्स है, 268 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 90 Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है जो सन्लाइट में काफी शानदार और क्लियर विज़बिलिटी देता है।

Poco C61 प्रोसेसर

प्रोसेसर भी डीसन्ट ही है क्योंकि ऑक्टा कोर Mediatek Helio G36 प्रोसेसर जो 4 nm की टेक्नॉलजी पर बना है, मौजूद देखने को मिलेगा। इसके अलावा बेहतर ग्राफिक्स विजुअल के लिए PowerVR GE8320 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है। और इस फोन में कंपनी ने एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर और 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी दिया है।

नोट: ये जानकारीया 100 फीसदी सही नहीं है। लॉन्च होने पर बदलव देखने को मिल सकता है और सारे डिटेल्स इंटरनेट से लिए गए है।

और भी जाने:-

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Poco C61 Launch Date In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।s

—Poco C61 Youtube

Leave a comment