Poco x6 Pro 5g Launch Date Flipkart, Price & Specifications In India: परिडेटर का इंतज़ार खत्म, मार्केट में मचाएगा तहलका

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जिस स्मार्टफोन का बेसब्री से था इंतज़ार अब वो लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने लॉन्च किया Poco x6 Pro 5g स्मार्टफोन, कई दिनों से इस फोन को सर्च किया जा रहा था। क्योंकि यह फोन बहुत अच्छे फीचर्स के साथ लैस है जैसे इन डिस्प्ले फिंगरर्प्रिन्ट, 4K विडिओ रिकॉर्डिंग, प्रीमियम वेगन लेदर और कई सारे अत्याधुनिक फीचर्स। आज आप इस लेख के माध्यम से Poco x6 Pro 5g Specifications और Poco x6 Pro 5g Price In India, Flipkart Launch Date के बारे में भी जानेंगे।

Poco x6 Pro 5g Launch Date In India Flipkart

Poco x6 Pro 5g को 11 जनवरी को लॉन्च किया साथ ही मे 8 बजे रात्री से प्रीबूकिंग भी शुरू कर दिया। लेकिन आप सब जानते ही होंगे की Poco के फोन ऑफलाइन स्टोर पर जल्दी नहीं मिलते इसीलिए कंपनी आप लोगों तक पहुचाने में अनलाइन माध्यम का सहारा लेती हैं, ऐसे में स्मार्टफोन का पहला सेल Flipkart पर 16 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगा। यह फोन 3 रंग रेसिंग ग्रे, स्पेक्टर् ब्लैक, येल्लो मे आएगया।

—Poco x6 5g Launch Date In India Flipkart

Poco x6 Pro 5g Specifications

इस अल्टीमेट प्रेडटर फोन को Poco ने Android v14 हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बाज़ार में उतारा है, जिसमे आपको बहुत सारी खूबिया देखने को मिलेंगे। अगर इस नए फोन के लिए आप बेताब थे तो एक बार Poco x6 pro 5g Specifications और Antutu Score जरूर देखे। क्योंकि न केवल इसमे AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है, बल्कि इसमे 5500mAh की बैटरी और Mediatek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट जैसे कई सारे एडवांस्ड फीचर्स मिल रहे है। जो नीचे टेबल में दिए गए है।

—Specificatoins
CategorySpecifications
General
Operating SystemAndroid v14
Thickness8.35 mm
Weight190 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.67 inch
TypeAMOLED
Resolution1220 x 2712 pixels
PPI446
FeaturesHDR10+, 1920Hz PWM Dimming, 1800 Nits Peak Brightness,
2160Hz Instantaneous Touch Sampling Rate
ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate480 Hz
Camera
Rear Triple Camera64 MP + 8 MP + 2 MP with OIS
Video Recording4K @ 24 fps UHD
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 8300 Ultra
Processor3.35 GHz, Octa Core
RAM8 GB, 12B
Inbuilt Memory256 GB, 512 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C
IR BlasterYes
Battery
Capacity5500 mAh
Fast Charging67W
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo (3.5mm)
Water ProofNo

Poco x6 Pro 5g Processor

Poco x6 Pro 5g Processor (CPU) काफी बेहतरीन और पॉवरफुल है जिसके वजह से आपको तेज परफॉरमेंस, सहज मल्टीटास्किंग और सर्वोत्तम यूजर एक्सपीरीएन्स मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 3.35 GHz Octa Core प्रोसेसर एवं Mali G615-MC6 का GPU देखने को मिलेगा।

—Processor

Poco x6 Pro 5g Display

किसी भी फोन को उसका डिस्प्ले और स्क्रीन साइज़ उसे और स्मार्टफोन से अलग करता है। ऐसे में कंपनी ने 6.67 इंच का AMOLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सल और 120Hz का रिफ्रेश रेट हैं। इसके साथ डिस्प्ले में HDR10+, 1920Hz PWM Dimming, 1800 Nits Peak Brightness, 2160Hz Instantaneous Touch Sampling Rate मिलता हैं जो आपको लंबे समय तक विडिओ स्ट्रीमिंग में बेहतर महसूस कराएगा।

—Display

Poco x6 Pro 5g Camera

किसी भी फोन के अगर फीचर के तरफ देखा जाए तो उसका कैमरा एक महत्वपूर्ण बिन्दु है। क्योंकि यूजर अच्छे प्रोसेसर, डिस्प्ले के साथ बेहतरीन कैमरा पसंद करते है। ऐसे में कंपनी इसका बखूबी खयाल रखते हुए Poco x6 pro 5g में 64 MP + 8 MP + 2 MP OIS के साथ रेयर कैमरा और 16 MP का फ्रन्ट कैमरा दिया हैं। इसके साथ यह रेयर से 4K @ 24 fps UHD, 720p @ 1920 fps HD का विडिओ रिकॉर्डिंग और फ्रन्ट से 1080p @ 30 fps FHD का विडिओ रिकॉर्डिंग करने की क्षमता रखता है।

poco x6 pro 5g camera
—Camera

Poco x6 Pro 5g Battery And Charger

आज के समय में सब लोग बार बार चार्जिंग करने से कतराते है। ऐसे में कंपनी ने इस बार बैटरी और चार्जर दोनों को अपग्रेड किया हैं, जिसमे 5500mAh की बैटरी जो लंबे समय तक चलेगी और 67W ( वाट ) का फास्ट चार्जर जो ज्यादा से ज्यादा 40 मिनट लेगा बैटरी को चार्ज करने में। इस पॉवरफुल बैटरी के कारण आप लंबे समय तक फोन को इस्तेमाल कर पाएंगे।

Poco x6 Pro 5g Battery And Charger
—Battery And Charger

Poco x6 Pro 5g RAM And Storage

फोन में रखे हुए मीडिया फिलेस और कई भारी अप्प्स के वजह से हैंग न होना और सहज अप्प्स खुलने, चलने में रैम और स्टोरेज महरावपूर्ण भूमिका निभाते है। इसको मद्दे नज़र रखते हुए दो वेरीअन्ट, पहले में 8GB का RAM और 256GB का स्टोरेज और दूसरे में 12GB का RAM 512GB का स्टोरेज जो अलग-अलग कीमतों पर मिलेंगे.

Poco x6 Pro 5g ram and storage
—5g RAM And Storage

Poco x6 Pro 5g Price In India

Poco x6 pro 5g Price In India के बारे में बात करे तो प्राइस निर्भर करता है की आप किस वेरीअन्ट फोन के साथ जाते है। ऐसे में Poco ने 8GB RAM 256GB Storage वाले फोन की कीमत ₹24,999 है, 12GB RAM और 512GB Storage की कीमत ₹26,999 रखी हैं। लेकिन कंपनी ने ICICI Bank का डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर ₹2000 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट ऑफर किया साथ ही में EMI विकल्प भी मौजूद है।

Poco x6 Pro 5g Price In India
—Price In India

Poco x6 Pro 5g Antutu Score

कंपनी के मुताबिक 1.4 मिलिनस से ज्यादा का बेंचमार्क स्कोर Poco x6 pro 5g Antutu Score है, जो इसे बेहतरीन एवं आने वाले समय में और डीमाण्डेबल बनाने वाला है।

poco x6 pro 5g antutu score
—Antutu Score

Also Read:

Moto G Stylus 2024 के लीक हुए डिजाइन और स्पेसिफिकेशनस, जल्द होने वाला है लॉन्च जाने कीमत

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Poco x6 Pro 5g Specifications, Release Date और Price के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।

Leave a comment