अमीरों का कार Range Rover Evoque facelift हुआ लॉन्च,अपने टॉप क्लास फीचर्स और लुक्स में कीमत सिर्फ इतना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Range Rover Evoque Facelift: लैंडरोवर का सबसे जालिम कार Range Rover Evoque Facelift को लेकर बड़े ही बेसब्री से इंतज़ार में लगे हुए थे। दुनिया की सबसे टॉप और बड़े ब्रांड्स में एक है Range Rover Evoque कार काफी समय से लोग इसके फीचर्स और लुक्स का बड़ा ही चर्चा कर रहे थे . तो आइये इस पोस्ट में Evoque Dyanmic SE Facelift से जुड़े सभी जरूरत की जानकारी को जान लेते है।

Range Rover Evoque Facelift Price in India:

विश्व की सबसे लवजवाब कार के यदि हम कीमत की बात करें तो इसका भारतीय बाजार में राशि Ex – showroom दाम लगभग 73.07 लाख रुपये है। कीमत से जुड़े और भी जानकारी को यदि विस्तार पूर्वक जानना चाहतें हैं तो Range Rover Evoque के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके प्रत्येक चीज़ के बारे में जानें।

कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य शोरूम और राज्य पर निर्धारित करता है। तो यदि कार लेने से पहले Range Rover Evoque Facelift लक्ज़री कार का राशि या कोई और जरुरी जानकरी को बड़े ही बारीकी से जानना चाहतें हैं तो अपने नजदीकी शोरूम पर विजिट करके हर एक चीज़ के बारे में पूरी तरह से इनफार्मेशन को लीजिये।

Rover EVoque Exteriors Facelift 2024 Interiors:

Evoque Dyanmic SE Facelift में इंटीरियर्स फीचर्स के तौर पर 11. 4 इंच टचस्क्रीन, LED हेडलैम्प्स, डिजिटल dials, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, कनेक्टेड टेक, वायरलेस चार्जिंग, ड्राइव मोड्स , एम्बिएंट लाइटिंग, एयर पूरिफिएर, एक बड़ा सा पैनारोमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल और इसके आलावा कई ऐसे बहेतरीन व्यवस्था प्रदान किया गए हैं जिससे की इस कार में बैठने पर एकदम राजाओं जैसा महसूस होता हैं।

2024 Range Rover EVoque Exteriors:

लैंडरोवर के सुपर लक्ज़री कार Range Rover Evoque facelift वर्शन के एक्सटेरियर्स में कई नई चीज़ों को अपडेट किया गया है जैसे की डबल सनरूफ, न्यू ग्रिल, LED हेड लैंप, नई टेल लैंप, बोनेट पर स्ट्रिप तथा इसके साथ – साथ अनेक बदलाव किए गए हैं जो कि बाहर से देखने में एक दम धाकड़ लग रही है।

Range Rover Evoque Dynamic SE Engine:

Range Rover रोवर के इस अपडेटेड कार में इंजन के तो बहुत जोरदार बनाया गया है जिसकी क्षमता 1998 cc है। Evoque Dyanmic SE के इंजन में 4 सिलिंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल का वैरिएंट प्रदान किया गया है यह 250 bhp का अधिक क्षमता व 365 Nm का टार्क उत्पन्न करता हैं। Evoque Dyanmic SE Facelift कार में गियर के स्पेसिफिकेशन में 9 स्पीड आटोमेटिक दिया गया है

Range Rover Evoque

यह भी पढ़ें: Mercedes-Benz GLA Facelift 2024, Top लुक और फीचर्स से करेगा मार्किट में सबका सफाई

यह भी पढ़ें: Top Model Mahindra XUV 700 Facelift Mileage And Price in Lucknow: महिन्द्रा ने बनाया धाकड़ अब कोई नहीं कर सकता मुकाबला

Leave a comment