Realme 12 Pro Plus 5G Processor: रियलमी के इस फोन ने तगड़े प्रोसेसर और धांसू कैमरा क्वालिटी से मार्केट को हिला कर रख दिया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Realme 12 Pro Plus 5G Processor: दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। आए दिन मार्केट में नए स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहे है। ऐसे में रियलमी के स्मार्टफोन भी मार्केट में जबरदस्त छाए हुए है, जी हा रियलमी 12 प्रो प्लस 5G जो अपने तगड़े प्रोसेसर और धांसू कैमरा क्वालिटी के सबका दिल जीत लिया है।

अगर आप भी फोन लेना चाहते हो जिसमें सारे उत्तम क्वालिटी मौजूद हो तो इस स्मार्टफोन को जरूर देखे। खास तौर पर आपके लिए हमने इस पोस्ट में रियलमी 12 प्रो प्लस 5G के सारे फीचर्स और स्पेक्स(Realme 12 Pro Plus 5G Processor, Camera, Display, RAM & Storage, Price) के बारे में विस्तार से बताया है, तो जरूर देखे।

Realme 12 Pro Plus 5G Processor

सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे की रियलमी का यह स्मार्टफोन मिडरेंज केटेगरी का है, न की बजट केटेगरी का तो ऐसे में आपको अत्याधुनिक फीचर्स देखनों को मिलेंगे।

इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करे तो आपको Qualcomm Snapdragon® 7s Gen 2 चिपसेट है, जो 4nm की टेक्नॉलजी पर बना है। यह चिपसेट आपको एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर देता है, जिसका प्राइमेरी क्लॉक स्पीड 2.4 GHz है। इस प्रोसेसर के साथ आपको Adreno 710 ग्राफिक्स प्रोसेसर मिलता है, जो आपको हाई-ग्राफिक्स वाले गेम्स और वीडियोज़ को बिना किसी लैग या हीटिंग के चलाने में मदद करता है। यह चिपसेट आपको 5G नेटवर्क का भी सपोर्ट देता है जिससे आप फास्ट और स्मूथ इंटरनेट कनेक्टिविटी का आराम से आनंद लेंगे।

और पढ़े:- OnePlus ने लॉन्च कीया 16GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ DSLR कैमरा वाला 5G फोन, कीमत और फीचर्स है बेमिसाल !

Realme 12 Pro Plus 5G Camera

जैसा की हमने हेडिंग में बताया की यह स्मार्टफोन अपने प्रोसेसर और कैमरा के वजह से मार्केट में छाया हुआ है, तो आपको बता दे की 50MP + 8MP + 64MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। सबसे खास कैमरा फीचर 64MP का पेरिस्कोप कैमरा और 50MP का Sony IMX890 OIS Camera है। इस स्मार्टफोन के कैमरा से आप 4K विडिओ रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकेंगे और ऑटो ज़ूम, स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड, सुपर नाइटस्केप, AI सीन रेकगनीसन, सिनेमा मोड, टाइम लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स का भी आनंद ले सकेंगे।

Realme 12 Pro Plus 5G Display

रियलमी ने इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2412 पीक्सेल्स है, 394 ppi पिक्सेल डेन्सिटी है, 500 निट्स ब्राइटनेस और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले भी मौजूद है।

Realme 12 Pro Plus 5G Battery & Charger

इस फोन को लंबे समय तक चलने के लिए कंपनी ने 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर बैटरी जिसको फूल चार्ज करने के लिए 67 वाट का चार्जर और USB Type-C केबल दिया गया है।

Realme 12 Pro Plus 5G RAM & Storage

कोई भी स्मार्टफोन हो उसमे मौजूद रैम और स्टोरेज मल्टीटैस्किंग, हेवी एप्पस और मीडिया फाइल्स को स्टोर करने के साथ फोन के स्पीड को बूस्ट करता है। ऐसे में रियलमी ने इस फोन के तीन वेरीअन्ट रैम और स्टोरेज को मद्दे नज़र रखते हुए अलग-अलग किमतो पर लॉन्च किया था, जो नीचे टेबल में दिए गए है।

8GB RAM – LPDDR4X128GB Storage – UFS 3.1₹29,999
8GB RAM – LPDDR4X256GB Storage – UFS 3.1₹31,999
12GB RAM – LPDDR4X256GB Storage – UFS 3.1₹33,999

Realme 12 Pro Plus 5G Antutu Score

रियलमी 12 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन 603.400 (v10) अंतुतु स्कोर प्राप्त है, जो इसमें मौजूद हर स्पेक्स को टेस्ट करके दिया गया है। आपको बता दे की एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर और तीन कलर ऑप्शन इक्स्प्लोरर रेड, नेविगेटर बैश, सब्मरीन ब्लू में उपलब्ध है।

Realme 12 Pro Plus 5G Launch Date In India Price

रियलमी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 29 जनवरी 2024 को पेश क्या था और इसके शुरुआती वेरीअन्ट का कीमत ₹29,999 फ्लिपकार्ट (Realme 12 Pro Plus 5G Price Flipkart) ओर ऑफिसियल वेबसाईट पर है। और अन्य वेरीअन्ट का कीमत ऊपर टेबल में दिया गया है।

और पढ़े:- Poco M6 5G Mobile Details: जबसे लॉन्च हुआ तबसे फ्लिपकार्ट पर मची है लूट, लग्जरी डिजाइन और शानदार फीचर्स देख चौंक जाएंगे

—Realme 12 Pro Plus 5G Youtube

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Realme 12 Pro Plus 5G Processor  के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment