Redmi 12 5G VS iQOO Z6 Lite 5G: इनके कीमत, कैमरा, रैम स्टोरेज, बैटरी, डिस्प्ले, प्रोसेसर में क्या अंतर है ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Redmi 12 5G VS iQOO Z6 Lite 5G स्पेसिफिकेशन्स एवं फीचर्स: दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। यदि आप उत्तम गुणवत्ता वाला 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते जो आपके जरूरतों को बखूबी पूरा करे, तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने Redmi 12 5G VS iQOO Z6 Lite 5G फोन के डिटेल्स साझा किए है। आपको बता दे की फीचर्स के मुकाबले इनका कीमत कम है, जी हा दोनों का शुरुआती कीमत ₹11,999 है और 128GB स्टोरेज, FHD+ डिस्प्ले, 5000 mAh बैटरी जैसे खूबीओ से लैस है।

Redmi 12 5G VS iQOO Z6 Lite 5G कीमत

Redmi 12 5G कीमत: रेडमी 12 5G स्मार्टफोन कंपनी की तरफ से रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए तीन वेरीअन्ट में अलग-अलग कीमतों पर लॉन्च किया गया है, जो नीचे टेबल में दिए गए है।

4GB RAM – LPDDR4X128GB Storage – UFS 2.2₹11,999
6GB RAM – LPDDR4X 128GB Storage – UFS 2.2₹13,499
8GB RAM – LPDDR4X256GB Storage – UFS 2.2₹14,999

iQOO Z6 Lite 5G कीमत: यह 5G स्मार्टफोन दो वेरीअन्ट में लॉन्च हुआ था अलग-अलग कीमतों के साथ जो नीचे टेबल में दिया गया है।

4GB RAM – LPDDR4X64GB Storage – UFS 2.2₹13,999
6GB RAM – LPDDR4X 128GB Storage – UFS 2.2₹11,999

नोट: ये दोनों फोन ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर शुरुआती ₹11,999 कीमत के साथ उपलब्ध है।

Redmi 12 5G VS iQOO Z6 Lite 5G प्रोसेसर

Redmi 12 5G प्रोसेसर: इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को बूस्ट करने के लिए कंपनी ने ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस किया और बेहतर ग्राफिक्स विजुअल के लिए Adreno 613 ग्राफिक्स प्रोसेसर से भी लैस किया है।

iQOO Z6 Lite 5G प्रोसेसर: इस स्मार्टफोन में आपको ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर और साथ ही Adreno 619 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा।

Redmi 12 5G VS iQOO Z6 Lite 5G बैटरी

दोनों स्मार्टफोन में निर्माताओ ने बढ़िया बैटरी बैकअप के लिए 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और 18 वाट चार्जर के USB Type-C केबल दिया है।

Redmi 12 5G VS iQOO Z6 Lite 5G डिस्प्ले

Redmi 12 5G डिस्प्ले: 6.79-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सेल है। इस डिस्प्ले का पिक्सेल डेन्सिटी 396 ppi, 90 Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स ब्राइटनेस है।

iQOO Z6 Lite 5G डिस्प्ले: यह स्मार्टफोन 6.58-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ देखने को मिलता है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1080 x 2408 पीक्सेल्स, 401 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 120 Hz रिफ्रेश रेट है।

Redmi 12 5G VS iQOO Z6 Lite 5G कैमरा

Redmi 12 5G कैमरा: इस फोन में आपको पीछे की ओर 50 MP + 2 MP डुअल कैमरा और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है।

iQOO Z6 Lite 5G कैमरा: इस फोन में भी आपको पीछे की ओर 50 MP + 2 MP डुअल कैमरा और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है।

—Redmi 12 5G Youtube
—iQOO Z6 Lite 5G

निष्कर्ष: अगर आपके लिए रैम और स्टोरेज ज्यादा महत्वपूर्ण है तो निश्चिंत होकर iQOO Z6 Lite 5G के साथ जाना चाहिए। और इन दोनों 5G स्मार्टफोन में समानता की बात करे तो 5000 mAh बैटरी के साथ 18 वाट चार्जर, 50MP + 2MP रेयर कैमरा के साथ 8MP फ्रन्ट कैमरा, FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर मौजूद देखने को मिलेंगे। इसके अलावा रेडमी में एंड्रॉयड 13 OS वही पर आइकू में एंड्रॉयड 12 OS दिया गया है, लेकिन कंपनी ने अपडेट का वादा वही किया है।

और पढ़े:- Redmi Note 13 Pro VS Poco X6 Pro: देखते है इन दोनों फोन के कीमत, कैमरा, रैम, प्रोसेसर और बैटरी में क्या अंतर है ?

और पढ़े:- ₹8,499 में आ गए सैमसंग M14 5G के छोटे भाई Samsung Galaxy M14 4G, 50MP कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Redmi 12 5G VS iQOO Z6 Lite 5G के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment