Samsung Galaxy A55 5G All Details: सैमसंग ने लॉन्च किया 32MP सेल्फ़ी कैमरा वाला लाजवाब स्मार्टफोन, देखे कीमत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Samsung Galaxy A55 5G All Details: सैमसंग ने इस 5G फोन को 14 मार्च 2024 को ऑफिसियल रूप से भारत में लॉन्च कर दिया है, लॉन्च होते ही यह स्मार्टफोन सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग करने लगा क्योंकि काफी आधुनिक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ कंपनी ने मार्केट में उतारा है। एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, फ्रन्ट में 32MP सेल्फ़ी कैमरा, ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर जैसे कई उत्तम फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स से लैस है, जिनपे आगे हमने विस्तार से बात किया है।

Samsung Galaxy A55 5G Price

सैमसंग ने इस 5G फोन को तीन वेरीअन्ट में अलग-अलग कीमतों के साथ लॉन्च किया है रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए।

8GB RAM128GB स्टोरेज ₹39,999
8GB RAM256GB स्टोरेज ₹42,999
12GB RAM256GB स्टोरेज ₹45,999

Samsung Galaxy A55 5G All Details

सैमसंग गैलक्सी A55 5G ऑल डिटेल्स (Samsung Galaxy A55 5G All Details) की बात करे तो आपको एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, डॉल्बी अटमॉस स्पीकर, Samsung Exynos 1480 प्रोसेसर, 32MP सेल्फ़ी कैमरा, AMD Xclipse 530 ग्राफिक्स प्रोसेसर, Super AMOLED डिस्प्ले, ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर, 25 वाट चार्जर जैसे की और खूबिया देखने को मिलेंगे जिनपे आगे हमने विस्तार से बात किया है।

—Samsung Galaxy A55 5G All Details

Samsung Galaxy A55 5G प्रोसेसर

सैमसंग गैलक्सी A55 5G स्मार्टफोन में आपको काफी शानदार परफॉरमेंस देखने को मिलता है क्योंकि ऑक्टा कोर Samsung Exynos 1480 प्रोसेसर शामिल है जो 4 nm की टेक्नॉलजी पर बना है। इसके साथ बेहतरीन गेमिंग, विडिओ स्ट्रीमिंग, क्लियर पिक्चर क्वालिटी जैसे चीजों का आनंद लेने के लिए कंपनी ने AMD Xclipse 530 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है।

Samsung Galaxy A55 5G कैमरा

यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है तो जाहीर से बात है की कैमरा फीचर्स भी शानदार होंगे। जी बिल्कुल ऐसा ही है क्योंकि पीछे की ओर 50 MP + 12 MP + 5 MP ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप फ्लैश लाइट के साथ और फ्रन्ट में लाजवाब 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद देखने को मिलता है। 3840×2160 @ 30 fps एवं 1920×1080 @ 60 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में दोनों कैमरा सक्षम है और स्लो-मोशन, पोर्ट्रेट, प्रो मोड, पनोरमा, ब्यूटी जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।

Samsung Galaxy A55 5G बैटरी

इस फोन में आपको बैटरी बैकअप या बैटरी लाइफ जैसे समस्यों का कभी शिकायत नहीं करना होगा क्योंकि 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी के साथ 25 वाट चार्जर और USB Type-C केबल कंपनी के तरफ से दिया गया है।

Samsung Galaxy A55 5G डिस्प्ले

कैमरा सएंट्रिक स्मार्टफोन के साथ-साथ आपको डिस्प्ले में कोई कुन्जाइश नहीं देखने को मिलेगा क्योंकि 6.6-इंच का FHD+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2340 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 Hz, 390 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy A55 5G रैम और स्टोरेज

इस फोन में इस्तेमाल किया गया रैम LPDDR5 टाइप है और UFS 3.1 स्टोरेज टाइप है, दरअसल ये रैम और स्टोरेज के वर्ज़न है। यह फोन तीन वेरीअन्ट में लॉन्च हुआ है- 8GB + 128GB , 8GB + 256GB , 12GB + 256GB। यह रैम और स्टोरेज इस स्मार्टफोन को बड़े साइज़ के एप्पस एवं मीडिया फाइल्स को स्टोर करने में काफी मदद करेंगे ताकि लैग जैसे समस्या न देखने को मिले।

और पढ़े:- Asus Zenbook S 13 OLED UX5304MA Review: आगया आसुस का सबसे प्रीमियम लैपटॉप, देखे कीमत

और पढ़े:- Holi Offers Hyundai Kona Electric Discount: भूसा के जैसा बम्पर डिस्काउंट मिला है जल्दी लेलो देता है 452 Km तक का माइलेज

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Samsung Galaxy A55 5G All Details के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment