Samsung Galaxy F15 5G Review In Hindi: भारत में हुआ 5G वेरीअन्ट लॉन्च, ऑनलाइन स्टोरों पर मची है लूट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Samsung Galaxy F15 5G Review In Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में आपका स्वागत है। यदि आप एक विश्वशनीय ब्रांड का 5G स्मार्टफोन की तलाश में है, तो इस लेख में अंत तक बने रहे क्योंकि सैमसंग ने हाल ही में F15 का 5G वेरीअन्ट मार्केट में उतारा है जिसे यूजर काफी पसंद कर रहे है। क्योंकि 50MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी, सिगनेचर गैलक्सी डिजाइन जैसे कई खूबिया मौजूद है। तो आइये देखते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार (Samsung Galaxy F15 5G Review In Hindi) से।

Samsung Galaxy F15 5G Review In Hindi

सैमसंग गैलक्सी F15 5G स्मार्टफोन न केवल 50MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी, सिगनेचर गैलक्सी डिजाइन जैसे खूबियों से लैस है बल्कि AMOLED डिस्प्ले, साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर, 4 जनरेशन का एंड्रॉयड अपग्रेड भी दिया गया है। चलिए जानते है क्या कुछ खास है इस फोन के बैटरी, डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर, रैम एवं स्टोरेज और कीमत को लेकर।

Samsung Galaxy F15 5G बैटरी और चार्जर

सैमसंग गैलक्सी F15 5G बैटरी के मामले में जबरदस्त है क्योंकि 6000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी शामिल किया गया है। और साथ ही फूल चार्ज करने के लिए टाइप-C केबल लेकिन अडैप्टर आपको अलग से लेना होगा। आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन 25 वाट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy F15 5G डिस्प्ले

डिस्प्ले भी शानदार है क्योंकि 6.5-इंच का सुपर अमोलेड दिसले दिया गया है जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2340 (FHD+) है और 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी जिससे स्क्रॉलइंग काफी स्मूथ हो जाता है।

Samsung Galaxy F15 5G कैमरा

कंपनी ने कैमरा को लेकर काफी अच्छा काम किया है जिससे आपको पीछे की ओर लेफ्ट 3 वर्टिकल रिंग में 50.0 MP + 5.0 MP + 2.0 MP ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 13.0 MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। यह दोनों कैमरा काफी डीसन्ट फोटो क्लिक करते है और साथ में ब्यूटी, स्लो मोशन जैसे कई फीचरो से लैस भी है।

Samsung Galaxy F15 5G प्रोसेसर

किसी भी स्मार्टफोन में प्रोसेसर सॉफ्टवेयर को स्मूथ और फास्ट परफॉरमेंस प्रदान करने का काम करता है जिससे यूजर को लैग जैसे प्रॉब्लेम्स का सामना न करना पड़े। इसीलिए कंपनी ने ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर शामिल किया है और साथ में बेहतर ग्राफिक्स विजुअल के लिए Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी।

Samsung Galaxy F15 5G रैम और स्टोरेज

रैम और स्टोरेज स्मार्टफोन में बड़े साइज़ के एप्पस एवं मीडिया फाइल्स को आसानी से चलने एवं स्टोर करने में मदद करते है। तो इसलिए कंपनी ने तीन वेरीअन्ट लॉन्च किए है – 4GB + 128GB | 6GB + 128GB | 8GB + 128GB, चलिए इनके कीमत और ऑफर के बारे में जान लेते है।

Samsung Galaxy F15 5G कीमत

इस 5G स्मार्टफोन के बेस वेरीअन्ट का कीमत फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर पर ₹12,999 है जो 4GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ आता है। ऑफर या डिस्काउंट के अंतर्गत आपको क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ₹1000 तक का छूट मिल सकता है।

और भी जाने :-

—Samsung Galaxy F15 5G Review In Hindi Youtube

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Samsung Galaxy F15 5G Review In Hindi के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment