Samsung M14 5G Review In Hindi: इस धाकड़ स्मार्टफोन पर ₹4000 का भारी छूट, जल्दी कीजिए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Samsung M14 5G Review In Hindi: सैमसंग स्मार्टफोन ब्रांड का भारत में काफी बोल बाला है क्योंकि वो लोगो के जरूरतों को देखते हुए काम कीमतो पर नए अत्याधुनिक फोन पेश करता है और कभी-कभी भारी डिस्काउंट ऑफर भी इसके कारण लोगों सैमसंग पर खूब भरोसा करते है। तो ऐसे में आप भी नए फोन की तलाश में है तो सैमसंग गैलक्सी सीरीज के M14 5G स्मार्टफोन को जरूर देखे क्योंकि फीचर्स के मुकाबले काफी सस्ते कीमत पर मिल रहा।

ऐसे में इस लेख में खास तौर पर आपके लिए हमने इस फोन के कीमत और सारे स्पेक्स एवं फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है।

Samsung M14 5G Price In India Amazon

Samsung M14 5G
—Samsung M14 5G

आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरीअन्ट में पेश किए है अलग-अलग कीमतों पर। जी हा 4GB + 128GB 13,490 कीमत पर और 6GB + 128GB 14,990 कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी डिस्काउंट ऑफर के तहत पहला वेरीअन्ट ₹9,990 (₹3,500 डिस्काउंट) और दूसरा ₹10,990 कीमत (₹4000 डिस्काउंट) के साथ ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर मौजूद है।

और पढ़े:- Samsung Galaxy A35 5G Price In India Launch Date: Android 14 और Exynos 1380 SoC के साथ सबकी बैंड बजाने आ रहा है, देखे फीचर्स

Samsung M14 5G Review In Hindi

सैमसंग M14 5G रिव्यू इन हिन्दी की बात करे तो आपको Samsung Exynos 1330 प्रोसेसर, 6GB रैम, 6.6-इंच का PLS LCD (FHD+) डिस्प्ले, 50MP+2MP+2MP ट्रिपल रेयर कैमरा, 6000 माह बैटरी, साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 13 OS के साथ तीन कलर ऑप्शन बेरी ब्लू, आईसी सिल्वर, स्मोकी टील में देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है, तो जरूर देखे।

—Samsung M14 5G Review In Hindi

Samsung M14 5G Battery mAh

सैमसंग ने इस शानदार 5G फोन में 6000 माह लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटर दिया है और USB Type-C केबल भी लेकिन चार्जर नहीं दिया है।

Samsung M14 5G Camera Quality

कैमरा के मामले में यह फोन बहुत जबरदस्त है, जी हा पीछे की ओर 50MP+2MP+2MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 13MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलता है। इतना ही नहीं बल्कि यह कैमरा FHD (1920 x 1080)@30fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और कई कैमरा फीचर्स से लैस भी है।

Samsung M14 5G Display Quality

डिस्प्ले की बात करे तो आपको 6.6-इंच का PLS LCD (FHD+) डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2408 पीक्सेल्स है। जो 90 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और 400 ppi पिक्सेल डेन्सिटी के साथ लैस है।

Samsung M14 5G RAM & Storage

रैम और स्टोरेज की बात करे तो आपको सैमसंग M14 5G फोन दो वेरीअन्ट रैम और स्टोरेज को लेकर देखने को मिलता है, जो नीचे टेबल में दिए गए है।

4GB RAM – LPDDR4X128GB Storage ₹9,990
6GB RAM – LPDDR4X128GB Storage₹10,990

Samsung M14 5G Processor

प्रोसेसर की बात करे तो आपको Samsung Exynos 1330 प्रोसेसर देखने को मिलता है जो 5 nm की टेक्नॉलजी पर बना है। शानदार गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए कंपनी ने Mali-G68 MP2 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया है। आपको इस फोन में एंड्रॉयड 13 वर्ज़न ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ 2 बार एंड्रॉयड अपडेट और 4 बार सिक्युरिटी अपडेट देखने को मिलेगा।

और पढ़े:- Samsung Galaxy F14 5G Camera Quality: धांसू कैमरा के साथ 6000 mAh बैटरी, 6GB रैम वाले सैमसंग फोन पर भारी छूट

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Samsung M14 5G Review In Hindi के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment