सैमसंग का 6000 mAh बैटरी, 50 MP कैमरा, 5G वाले सस्ते फोन ने कीया विवो का जिना हराम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Samsung M34 5G Full Specifications: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप फोन खरीदना चाहते है वो भी भारत के सबसे विश्वसनीय ब्रांड का तो आपके लिए यह पोस्ट काफी काम का साबित हो सकता है। क्योंकि हमने सैमसंग M34 5G स्मार्टफोन, खास तौर पर आपके लिए Samsung M34 5G Full Specifications और Samsung M34 5G Price In India Amazon के बारे में बताया है।

Samsung M34 5G Launch Date In India

सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे की सैमसंग का यह फोन 7 जुलाई 2023 को भारतीय बाज़ार में पेश कर दिया गया था। लेकिन वर्ष 2024 में कई नए स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बावजूद अभी भी यह ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर धड़ल्ले से बिक रहा है, और ट्रेंडिंग स्मार्टफोन के लिस्ट में शामिल भी हो चुका है। तो चलिए देखते है की क्या ऐसा खास है इस स्मार्टफोन में।

और पढ़े:- Realme Narzo 60 5G Details: रियलमी के टॉप 5 में हुआ शामिल, लग्जरी लुक और धांसू फीचर्स से है लैस

Samsung M34 5G Full Specifications

आपको बता दे की यह फोन गैलेक्सी सीरीज का है। सैमसंग गैलेक्सी M34 5G फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको न केवल 6000 mAh की बैटरी, 50 MP कैमरा देखने को मिलेगा बल्कि 8GB रैम, एमोलेड डिस्प्ले,  Exynos 1280 – 5nm प्रोसेसर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी भी मिलेगा। और यह शानदार स्मार्टफोन 3 शानदार कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लू, प्रिज़म सिल्वर, वाटरफाल ब्लू मे मौजूद है।

—Samsung M34 5G Full Specifications

Samsung M34 5G Antutu Score

सैमसंग M34 5G को 477,221 अंतुतु स्कोर सारे स्पेक्स को देखते हुए दिया गया है। और हर स्पेक्स की बात करे CPU का 143419, Memory का 83056, GPU का 130104, UX का 120642 अंतुतु स्कोर है।

Samsung M34 5G Camera Quality

इस स्मार्टफोन में पीछे की ओर आपको 50MP+8MP+2MP ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप मिलता है और फ्रन्ट में 13MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। जो काफी बेहतर माना जा सकता है।

Samsung M34 5G Display

सैमसंग के इस स्मार्टफोन मे 6.5-इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका 1080 x 2340 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन है और 120 Hz का रिफ्रेश रेट है। इसके साथ आपको प्रोटेकसन् के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया जाएगा।

Samsung M34 5G Processor

इस फोन में  Exynos 1280 चिपसेट जो  5nm के टेक्नॉलजी पर बना है और आपको बताना चाहेंगे की यह प्रोसेसर चिपसेट सैमसंग द्वारा खुद से बनाया गया है। इतना ही नहीं बल्कि 4 जेनरेशन तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड के साथ मे 5 साल तक सिक्युरिटी अपडेट दिए जाएंगे।

Samsung M34 5G RAM & Storage

सैमसंग M34 5G स्मार्टफोन को दो विकल्प में रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए भारतीय बाज़ार में अलग-अलग किमतो पर पेश कीया गया है, जो नीचे टेबल में दिए गए है।

6GB RAM128GB Storage ₹15,999
8GB RAM128GB Storage ₹17,999

Samsung M34 5G Battery & Charger

इस शानदार स्मार्टफोन में 6000 का लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी दिया गया है, जो एक बार फूल चार्ज होने काफी लंबा बैटरी बैकअप देगा। लेकिन आपको चार्जर अलग से खरीदना पड़ेगा जैसा की और सैमसंग के फोन में होता है।

Samsung M34 5G Price In India Amazon

सैमसंग M34 5G प्राइस इन इंडिया ऐमेज़ान की बात करे तो आपको 6GB + 128GB वेरीअन्ट का ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर ₹15,999 कीमत है, वही दूसरा 8GB + 128GB ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर ₹17,999 कीमत पर उपलब्ध है।

और पढ़े:- Samsung Galaxy F54 Discount: 6000 mAh बैटरी, 108 MP कैमरा वाले 5G फोन पर 5 हजार का भारी डिस्काउंट

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Samsung M34 5G Full Specifications और Samsung M34 5G Price In India Amazon के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment