टेकनों लेकर आया प्रीमियम डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स वाला सस्ता फोन, लुक में दे रहा एप्पल को टक्कर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Tecno Spark 20C Processor: दोस्तों, इस पोस्ट में आपका स्वागत है। भारत में जब से डिजिटल का दौर आया है तब से स्मार्टफोन हर किसी के ज़िन्दगी का हिस्सा बन चुका है। इसी कड़ी में टेकनों ब्रांड भारत में बहुत सस्ते दाम पर शानदार क्वालिटी वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। तो अब टेकनों ने 8 हजार रुपये के अंदर भारत में स्मार्टफोन पेश करने का इरादा कर लिया है। ऐसे में आप भी मोबाईल लेने का इरादा कर लिया है, तो इस पोस्ट में अंत तक बने क्योंकि हमने खास तौर पर आपके लिए टेकनों स्पार्क 20C स्मार्टफोन के बारे में फीचर्स से लेकर कीमत तक बताया है।

Tecno Spark 20C Price And Launch Date In India

इस स्मार्टफोन का कीमत भारतीय बाजार में ₹8,999 है, परंतु कंपनी 1 हजार का भारी छूट यानि ₹7,999 में पेश किया है। टेकनों स्पार्क 20C 4G स्मार्टफोन लॉन्च डेट इन इंडिया की बात करे तो वेबसाईट पर सारे स्पेक्स डिटेल्स को अपलोड कर दिया गया है और 5 मार्च 2024 को ऑनलाइन सेल ऐमेज़ान शॉपिंग स्टोर पर शुरू होगा।

और पढ़े:- Tecno Spark 20 Camera Quality And Price: iPhone की बैंड बजाने आया लग्जरी लुक वाला धांसू स्मार्टफोन, देखे यहा

Tecno Spark 20C Processor

Tecno Spark 20C Processor
—Tecno Spark 20C Processor

कोई भी स्मार्टफोन हो बेहतर परफॉरमेंस के लिए तगड़ा प्रोसेसर होना चाहिए। ऐसे में कंपनी ने Mediatek Helio G36 प्रोसेसर से लैस किया है जो हाइपर इंजन 2.0 के साथ देखने को मिलेगा। आपको बताना चाहेंगे की यह प्रोसेसर 12 nm की टेक्नॉलजी पर बना है और बेहतर गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए कंपनी PowerVR GE8320 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है। इसके साथ लॉक एवं अन्लाक के लिए साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर और एंड्रॉयड वर्ज़न 13 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है।

Tecno Spark 20C RAM & Storage

कंपनी ने रैम और स्टोरेज पर जबरदस्त ध्यान देते हुए 16GB LPDDR4X रैम और UFS2.1 128GB स्टोरेज दिया है। आपको बता दे की 16GB रैम के अंतर्गत 8GB वर्चुअल रैम है। रैम आपको बाड़े साइज़ के एप्पस को एक साथ इस्तेमाल करने में और स्टोरेज बड़े मीडिया फाइल्स को स्टोर करने में सहूलियत प्रदान करते है। और आप स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1 TB तक बढ़ा सकते है।

Tecno Spark 20C Camera Quality

कैमरा की बात करे तो टेकनों स्पार्क 20C स्मार्टफोन में आपको पीछे की ओर 50MP मेन कैमरा के साथ AI डूअल लेंस कैमरा और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा के साथ AI डूअल फ्लैश देखने को मिलता है। आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में डूअल स्टेरीओ स्पीकर भी मौजूद है।

Tecno Spark 20C Display Quality

Tecno Spark 20C Display
—Tecno Spark 20C Display

यह स्मार्टफोन 6.56-इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेसोल्यूशन 720 x 1612 पीक्सेल्स है, 90 Hz रिफ्रेश रेट और 480 निटेस पीक ब्राइटनेस है पंच होल डिस्प्ले के साथ में। दरअसल टेकनों के डिस्प्ले सबसे अलग होते है क्योंकि डाइनैमिक पोर्ट के साथ डॉट-इन डिस्प्ले देखने को मिलता है।

Tecno Spark 20C Battry mAh

इस स्मार्टफोन को बढ़िया बैटरी बैकअप की जरूरत है, ऐसे में कंपनी ने 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और 18 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल से लैस किया है।

और पढ़े:- Tecno Pova 6 Pro 5G Launch Date In India & Full Specifications: MWC 2024 में लॉन्च होगा डॉल्बी अटमॉस स्पीकर के साथ, देखे यहा,

—Tecno Spark 20C Review & Full Specifications

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Tecno Spark 20C Processor, Display, RAM, Camera, Battery or Full Specifications  के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment