This Site Can’t Be Reached Problem Solution In Hindi For Mobile & PC: अब साइटे आंधी की तरह खुलेंगी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

This Site Can’t Be Reached Problem Solution In Hindi: हम आपका इस नए आर्टिकल मे स्वागत करते है। आज हम ब्राउजर पर महत्वपूर्ण साइट न खुलने की समस्या का समाधान निकालेंगे, जी हा मैंने भी इस एरर को बहुत बार देखा और कई स्टेप्स फॉलो किए लेकिन अक्सर बताए गए स्टेप्स काम नहीं आए, हमारी टीम ने इसपर काफी रिसर्च किया और समाधान भी निकाला केवल तीन तरीकों से जो 100 फीसदी आपके लिए भी काम करेंगे क्योंकि इसको हमने अलग स्मार्टफोन और लैपटॉप मे प्रयास किया और सफल परिणाम हासिल की। ऐसे मे Change DNS Server or IP Address, Restart Internet Connection (Wifi / Mobile Hotspot), Cleat Browser Data यही 3 स्टेप्स है जो आपको फॉलो करना होगा जिनपर हमने विस्तार पूर्वक नीचे आवश्यक जानकारीया साझा किया है। इन स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे ताकि आपके मनचाहे वेबसाईट केवल एक क्लिक से फोन के स्क्रीन पर खुले।

This Site Can’t Be Reached Problem Solution In Hindi

यह प्रॉब्लेम सबको कभी न कभी जरूर दिखा होगा और समाधान अभी तक नहीं मिला होगा। ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह एरर हमेशा के लिए नहीं है, हर ब्राउजर इसको सॉल्व करने मे लगा है और कई बार देखा गया है की अपने आप एरर ठीक हो जाता है परंतु कुछ दिनों बाद फिर एरर आने लगता है, अगर एरर नहीं जाता, इस एरर यानि This Site Can’t Be Reached Problem Solution In Hindi मे आगे दिया गया है जिसको आप जरूर फॉलो करे। और आप सपोर्ट गूगल कम्यूनिटी पर भी इसको पढ़ सकते है।

Clear Browser Data

This Site Can’t Be Reached Problem Solution In Hindi मे क्लियर ब्राउजर डाटा पहला स्टेप है क्योंकि आप प्रतिदिन गूगल पर सर्चएस करते रहते है अपने जरूरतों की हिसाब से ऐसे में धीरे-धीरे काफी सारे Cache डेटा इकट्ठे हो जाते है जैसे Cache Images & Files और Cookies & Other Site Data जिनको आपको अपने ब्राउजर में जाकर डिलीट करना पड़ेगा। हमने फोन और लैपटॉप दोनों के लिए बताया है ताकि आपको कही और नहीं भटकना पड़े।

तो पहले स्मार्टफोन यानि एंड्रॉयड फोन के लिए कुछ इस तरह से करना पड़ेगा

  • क्रोम एप खोले > 3 बिन्दु ( दाए-ऊपर-किनारे ) > ब्राउज़िंग डेटा मिटाए > ज्यादा विकल्प > चुने- ब्राउज़िंग इतिहास, कुकी और साइट डेटा, kais इमेज और फाइले, साइट सेटिंग > डेटा मिटाए पर क्लिक करदे
This Site Can't Be Reached Problem Solution In Hindi
—Mobile Chrome Browser App
  • Open Chrome App >3 dot (right-top-corner) > Clear Browsing Data > More Options > Select – Browsing history, Cookies and site data, cached images and files, site settings > Click on Clear Data
—Mobile Chrome Browser App

इन तकरीबों को फॉलो करने के बाद अपने ब्राउजर को रिफ्रेश/रीलोड जरूर करे। यदि फिर भी समस्या बनी रहती है तो नीचे बताए गए अगले तरीके को Follow करें।

Restart Internet Connection (Wifi / Mobile)

This Site Can’t Be Reached Problem Solution In Hindi मे दूसरे उपाय मे सबसे पहले अपने इंटरनेट कनेक्शन को चेक करे ताकि पता चले की आपके इंटरनेट प्रवाइडर का उस एरिया मे टावर है की नहीं, अगर है तो अपने हैन्ड्सेट या स्मार्टफोन को रिस्टार्ट करे और जिनके पास Wifi है वो रिस्टार्ट करे।

यदि Internet Connection Check और Wifi / Mobile को रिस्टार्ट करने पर समस्या बनी है तो तीसरा उपाय जरूर फॉलो करे और 100 फीसदी उम्मीद है की सही हो जाएगा।

Change DNS Server or IP Address

यह आखरी और बहुत ही कामगर उपाय होने वाला है, जो लोग लैपटॉप इस्तेमाल करते है और Wifi के जगह मोबाईल हॉस्टपॉट, अगर This site can’t be reached प्रॉब्लेम आ रहा तो वो अपने Mobile Hotspot को चेंज करे यानि दूसरे Mobile Hotspot से कनेक्ट करे और देखे ये एरर जा चुका होगा। अगर नहीं तो अपने मोबाईल या स्मार्टफोन में कोई भी सही VPN एप्स जैसे Turbo VPN डाउनलोड करे क्योंकि यह आपके DNS Server और IP Address को बदल देता है, जैसे ही आपका लोकेशन चेंज होता है तुरंत ये एरर चल जाता है।

VPN को कनेक्ट करने से आपके स्मार्टफोन मे अगर इंटरनेट कनेक्शन सही है तो वो सारे वेबसाईट खुलेंगे बहुत रफ्तार से।

और पढे :-

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा और समाधान भी निकला होगा ऐसे मे This Site Can’t Be Reached Problem Solution In Hindi के जानकारी को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी निवारण मिल सके।

Leave a comment