Top Mileage and Features Electric Scooter For Wife: महफ़िल में देता है 85 Km का माइलेज, सबका जीना हराम कर दिया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Top Mileage and Features Electric Scooter For Wife: वर्ष 2024 में यदि आप अपने wife के लिए एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर का तलाश कर रहें हैं जो की उचित दाम में आपको एक बड़ियाँ माइलेज, व उचित फीचर्स की सुबिधा प्रदान किया गया है। तो आपके लिए Bounce Infinity E1+ स्कूटर बहुत सही शाबित हो सकता है। क्योकि लगभग 90 हजार के दाम में आपको डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लॉक जैसे और भी फीचर्स देखने को मिल जाता है।

तो आइये Top Mileage and Features Electric Scooter For Wife, स्कूटर के बारे में पूरा एक – एक करके विस्तार में जानकारी को जान लेते हैं।

Top Mileage and Features Electric Scooter For Wife

इस केटेगरी में आपको Bounce Infinity E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत मस्त शाबित हो सकता है क्योकि इसमें आपको उचित दाम में एक औसतन बड़ियाँ माइलेज, और दो रिमूवेबल बैटरी देखने को मिल जाता है। ऐसे ही करके इसमें और भी चीज़ों को लगाया गया है जो की एकदम बवाल हैं।

Bounce Infinity E1+ का बाजार में दाम

Bounce Infinity E1+ स्कूटर कंपनी ने दो वैरिएंट में पेश किया हुआ है। पहले वैरिएंट के दाम 89,999 रुपये और दूसरे वैरिएंट 1.05 लाख रुपये रुपये है। हाँ यह दोनों दाम दिल्ली में Ex – showroom का है। साथ ही हम आपको यह बता देना चाहतें हैं की यह मार्किट में छः रंगों में पेश किया गया है।

कृपया ध्यान दें: किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम शोरूम व राज्य में अलग – अलग होता है क्योकि स्कूटर का कीमत सदैव शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो यदि आप Bounce Infinity E1+ के EMI, दाम या उसके आलावा और भी चीज़ों को जानने के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये।

Bounce Infinity E1+ में प्रयोग बैटरी

इलेक्ट्रिक तकनीक पर बने होने के कारण Bounce Infinity E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.9 Kwh का बैटरी लगाया गया है जो की लमशम 4 घंटे से लेकर 5 घंटे में चार्ज होता है। अच्छा एक बात और Bounce Infinity E1+ स्कूटर में दो रिमूवेबल बैटरी लगाया गया है जिसको आप आसानी से निकालकर अपने रूम में चार्ज कर सकतें हैं या चार्जिंग स्टेशन पर।

Bounce Infinity E1+ का माइलेज

Bounce Infinity E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरा चार्ज करने पर लगभग 85 Km तक का दुरी तक जा सकता है ऐसा कंपनी का कहना है लेकिन आप मानकर चलिए की यह एक बार में लगभग 65 Km से 70 Km तक तक तो जा ही सकता है।

यह जरूर देखें: धमाकेदार छूट पर फरवरी 2024 में बेचा 33,500 स्कूटर, मार्च में भी मिल रहा Ola पर 25,000 रुपये तक का छूट

Bounce Infinity E1+ के फीचर्स के बारे में

Top Mileage and Features Electric Scooter For Wife, वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स का बहुत सारा सुबिधा प्रदान किया गया है जो की कॉम्बी ब्रैकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल ( ओडोमीटर, क्लॉक, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर), मोबाइल एप्लीकेशन, geo – फेंसिंग, एंटी -थेफ़्ट अलार्म, लो बैटरी अलर्ट जैसे अनेकों सुबिधा प्रदान किया गया है जो की एक से बढ़कर एक हैं।

Bounce Infinity E1+ Battery Warranty

फ़िलहाल में अभी तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी वारंटी या तो फिर स्कूटर से जुड़े कोई भी जानकारी यहाँ पर उपलब्ध नहीं है। परन्तु हम इसको खोजने के लिए निरंतर प्रयाश में जुटे हैं जैसे ही हमारे हाथ लगता है हम आपको तुरंत सूचित करते हैं।

यह जरूर देखें: Joy E Bikes Booking Offers: इलेक्ट्रिक स्कूटर लेलो मात्र 999 रूपए में, दोबारा कभी नहीं आएगा ऐसा मौका

यह जरूर देखें: 2024 Branded Electric Scooter Under 1 Lakh: माइलेज और फीचर्स बाजार में हुरदंग मचा के रख दिया

Leave a comment