TVS iQube ST VS Ather 450 X: दनादन माइलेज , फीचर्स व लुक में कौन है माहिर जरा एक नजर तो फेरिये

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube ST VS Ather 450 X: भारत में इस समय इलेक्ट्रिक सकूटर का डिमांड बढ़ता ही जा रहा है। जिसको लेकर भारत सरकार और कंपनी लगातार छूट पर छूट दे रहीं हैं। ऐसे में यदि आप TVS iQube ST व Ather 450 X दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से पहले यदि आप उसके कीमत या राशि , माइलेज, बैटरी , चार्जिंग , फीचर्स , लुक व परफॉरमेंस को जानने का तलाश कर रहें हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमन्द हो सकता है।

तो आइये TVS iQube ST VS Ather 450 X से जुड़े हर एक चीज़ों के बारे में पूरा विस्तार से जानकारी इकट्ठा कर लें।

TVS iQube ST Vs Ather 450 X का बाजार में कीमत

TVS iQube ST Price: TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर को टीवीएस के एक टॉप लेवल वैरिएंट में आता है जिसका दिल्ली बाजार में On – Road कीमत 1.25 लाख रुपये है। EMI और प्राइस से जुड़े और भी जानकारी को जानने के लिए आप TVS शोरूम पर विजिट करें।

Ather 450 X Price: Ather 450 X इलेक्ट्रिक स्कूटर , अथेर का सबसे लो लेवल वैरिएंट है जिसका कीमत 1.44 लाख रुपये है। साथ ही कंपनी इसको 3039 रुपये प्रति महीना EMI के रूप में दे रही है। Ather 450 X के EMI राशि और प्राइस को विस्तार में पढ़ने के लिए आप ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।

टीवीएस iQube ST Vs Ather 450 X में लगाया गया बैटरी

TVS iQube ST Battery: जैसा की आप जानतें हैं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिस वजय से इसमें लिथियम आयन से बने 5.1 Kwh का बैटरी लगाया गया है। जो की 4 घंटे से 4.30 घंटे में बड़े ही आसानी से चार्ज हो जाता है।

Ather 450 X Battery: वहीं Ather 450 X स्कूटर में 2.9 kWh का लिथियम आयन बैटरी लगाया गया है जो की 6 घंटे या 6.30 मिनट में चार्ज हो जाता है।

टीवीएस iQube ST Vs Ather 450 X स्कूटर का माइलेज

TVS iQube ST Mileage or Range: टीवीएस कंपनी ने यह क्लैमेड किया हुआ है की TVS iQube ST स्कूटर को पूरा चार्ज करने पर लगभग 82 Km / घंटा के रफ़्तार से 145 Km तक भाग सकता है। परन्तु आप अनुमान लगा लीजिये की यह 120 Km से 125 Km तक तो चला ही जायेगा।

Ather 450 X Mileage or Range: कंपनी द्वारा यह क्लैमेड किया गया है की Ather 450 S स्कूटर पूरा चार्ज होने पर 115 Km जा सकता है लेकिन आप मानकर चलिए की यह 85 Km से 90 Km तक का दुरी बड़े ही आराम से तय कर सकती है।

टीवीएस iQube ST Vs Ather 450 X के फीचर्स

TVS iQube ST Features: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एकदम झंकार फीचर्स के सुबिधा प्रदान किये गए हैं जिनमें की चार्जिंग पॉइंट, क्लॉक, दिगीता स्पीडोमीटर, DRLs, फ़ास्ट चार्जिंग, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिपमीटर , कॉल, मस्सागिंग, लौ बैटरी अलर्ट और एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे अनेको सुबिधायें प्रदान किये गए हैं जिससे की स्कूटर चालक के हर एक जरूरतों की पूर्ति बड़े ही आराम से हो जाती है।

Ather 450 X Features: वहीं Ather 450 X स्कूटर में फीचर्स के तौर पर इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, फॉल सेफ, ड्यूल डिस्क ब्रेक, टो थेफ़्ट अलर्ट, फाइंड my स्कूटर, रियर टाइम चार्ज स्टेटस, और पुश नेविगेशन का सुबिधा इसमें प्रदान किया गया है जो की स्कूटर चालक के सुबिधा अनुसार बहुत ही बवाल है।

टीवीएस iQube ST Vs Ather 450 X में लगा मोटर

TVS iQube ST Motor: स्कूटर को पेश देनें के लिए TVS iQube ST स्कूटर में BLDC आधारित 4.4 kW का मोटर लगाया गया है।

Ather 450 X Motors: वहीं पर Ather 450 X स्कूटर में 3kW और 6.4 kW का मोटर लगाया है जो 26 Nm का टार्क जेनेरेट करता है।

टीवीएस iQube ST Vs Ather 450 X का बैटरी वारंटी

TVS iQube ST Battery Warranty: सबसे जरुरी की बात बैटरी वारंटी और व्हीकल वारंटी, कंपनी ने TVS iQube ST पर 3 साल का बैटरी वारंटी दिया है और कहा जो कुछ भी ख़राब होता है आप हमारे पास लेकर आइये हम फ्री में सर्विस करेंगे।

Ather 450 X Battery Warranty: वहीं Ather 450 X स्कूटर में भी 3 साल का बैटरी वारंटी और 30,000 Km का दिया गया है। इस समय अंतराल के अंदर कुछ भी बिगड़ता है कंपनी आपको फ्री सर्विस देगी।

यह भी पढ़ें: TVS IQube ST Vs Vida V1 Pro: माइलेज और फीचर्स में कौन है एकदम बवाल जो चलेगा एकदम साथ – साथ?

यह भी पढ़ें: Ola S1 Pro Vs Okaya Faast F4: माइलेज, फीचर्स और टॉप स्पीड में कौन है बवाल, जानिए विस्तार से

Leave a comment