Top 5 Upcoming SUV Launch in India 2024: आगामी समय में लाँच होगा टॉप क्लास एसयूवी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 इस नव वर्ष 2024 में भारत मे टॉप 5 एसयूवी कार लॉन्च होने वाले हैं, जिनमे की Mahindra व Hyundai तथा इसके अलावा और बड़ी कॉम्पनियों के कार शामिल हैं । भारत के प्रत्येक कस्टमर इन Top 5 Upcoming suv Launch in India को लगातार सर्च कर रहें हैं, और इसका बहुत ही बेसबरी से इंतज़ार कर रहें हैं, उन Top 5 Upcoming suv में Mahindra Thar 5 – Door,  Citroen C3X जैसे कार शामिल हैं। इस पोस्ट में आने वाले टॉप 5 upcoming एसयूवी के Launch Date और Price in India के बारे में बताया गया है।       

Top 5 Upcoming SUV Launch in India:

लॉन्च होने वाले इन एसयूवी में कंपनी द्वारा बहुत ही शानदार   गुड लुकिंग के साथ – साथ व्यवहार बहुत ही अच्छी फीचर प्रदान किया गया है जो की आज के डेट में महंगी से महंगी भी कार में वो अवेलेबल नहीं होती जिसमें कि adas, abs विद ebd और इसके अलावा इंफोटैनमेंट सिस्टम जैसा बेहतरीन तथा उच्च स्तर का फीचर प्रदान किया गया है। यदि आप टॉप फाइव अपकमिंग सुव के बारे में और अधिक जानकारी को जानना चाहते हैं तो दिए गए नीचे प्रत्येक पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

1. Hyundai Creta Facelift:

शाहरुख खान ने भी चलाया है Hyundai Creta Facelif को जो कि 16 जनवरी 2024 को भारत में 17 वैरिएंट में लॉन्च हुआ, जिसका मार्केट के  एक्स शोरूम प्राइस लगभग 10 लाख तथा इसका सबसे टॉप वेरिएंट 20लाख के लगभग है। Hyundai Creta Facelif के दो इंजन के वैरिएंट प्रदान किया गया है जो कि 1482 cc का तथा 1497 cc का है, और सेफ्टी रेटिंग में 3 Star ग्लोबल एनसीपी द्वारा पाया हुआ है । 

 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में सेफ्टी के तौर पर छह एयरबैग , ऑल व्हील डिस्क ब्रेक तथा esc और tpms जैसी उच्च व्यवस्था प्रदान की गई हैं।

Hyundai Creta Facelift 2024
FeatureDetails
Model2024 Hyundai Creta Facelift
Launch DateJanuary 16, 2024
Variants27
Transmission OptionsManual and Automatic
Fuel OptionsPetrol and Diesel
Color OptionsSeven Colors
Starting Price (ex-showroom)Rs 10,99,900
Top-spec Variant Price (ex-showroom)Rs 19,99,900
Special Pricing ValidityLimited Period
Engine Options1482 to 1497 cc
Safety Rating (Global NCAP)3 Star
Key Safety FeaturesSix Airbags, Disc Brakes on all four wheels, ESC, TPMS
Interior FeaturesDual 10.25-inch Displays, Dual-Zone AC, Wireless Charging, Voice-enabled Sunroof, Electric Parking Brake, Voice-enabled Front Ventilated Seats
CompetitorsKia Seltos, Volkswagen Taigun, MG Astor, Skoda Kushaq, Maruti Grand Vitara

2. Hyundai Alcazar Facelift:

हुंडई का सबसे कटिली कार है Hyundai Alcazar Facelift, जिसका की मार्च व अप्रैल के बीच इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हो रहा है जिसका की शुरुआती प्राइस 17 लाख से लेकर 22 लाख के बीच में इसके वेरिएंट के आधार पर तय किया गया है तथा इसमें सेफ्टी के दृष्टि से एड्रेस तथा 360 डिग्री कैमरा का भी प्रबंध किया गया है । इसकी इंजन के आधार पर दो वेरिएंट है पहले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल तथा दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जिसमें की सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर शामिल हैं ।

फीचर के तौर पर Hyundai Alcazar Facelift में न्यू एलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ , वायरलेस चार्जर, 10.25 इंच स्क्रीन, फुली डिस्टेंस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटीलेटर फ्रांसीसी लग्जरी व्यवस्था से लैस किया गया है ।

FeatureDetails
ModelHyundai Alcazar Facelift
Expected Launch DateH2 2024 (Some sources suggest April 1, 2024)
Expected Price RangeRs. 17.00 Lakh – Rs. 22.00 Lakh (Varies by variant)
Expected VariantsPrestige, Prestige(O), Platinum, Platinum(O), Signature, Signature(O)
Design UpdatesSplit Headlamp Setup, New Front Grille, Bumper Tweaks
Advanced Driver Assistance System (ADAS)Expected to be included
360-Degree Parking CameraExpected to be included
Interior FeaturesRedesigned Front and Rear Bumpers, New Grille, Tweaked Headlamps and Taillights, New Alloy Wheels, ADAS Suite, New Upholstery, 360-Degree Camera, Panoramic Sunroof, Wireless Chargers (first two rows), 10.25-inch Screen, Fully Digital Instrument Cluster, TPMS, BlueLink Connectivity, Ventilated Front Seats
Engine Options1.5-Litre Turbo-Petrol, 1.5-Litre Diesel
Transmission OptionsSix-Speed Manual, Six-Speed Torque Converter Automatic, Seven-Speed DCT

3. Mahindra Thar 5 – Door:

Mahindra Thar, महिंद्रा कंपनी का और प्रत्येक भारतीय का सबसे चहेता एसयूवी में से एक है, Mahindra Thar को लोग बड़े ही गर्व के साथ रोड पर लेकर चलते हैं, महिंद्रा ने इस कार को अपडेट कर के 5 डूर मे ला रही है। जिसका की मार्केट मे अनुमान लगाया जा रहा है की यह मध्य 2024 तक लॉन्च हो जाएगा जिसका की शुरुआती Ex-Showroom कीमत 15 से 16 लाख के बीच अनुमान लगाया गया है । महिंद्रा का यह कार दो वरिएंट्स मे मार्केट मे अवैलबल होगा, जो की फ्यूल में डीजल और पेट्रोल दोनों वर्ज़न मे होगा ।

इस कर में सेफ्टी फीचर के तौर पर 6 आइरबग्स, abs विद ebd, ईसोफिक्स चाइल्ड सेट एंकर जैसी लाजवाब व्यवस्था से इलाज किया गया है जो कि हर एक स्थिति में संभालने हेतु बहुत ही पर्याप्त है।

FeatureDetails
ModelMahindra Thar 5-door
Expected Launch DateAugust 2024
Price (Ex-Showroom)Rs. 15.00–16.00 Lakh (Estimated)
Price (Estimated in Bangalore)Rs. 18.56–19.80 Lakh (Estimated)
VariantsTwo
Transmission OptionsAutomatic and Manual
Fuel TypesPetrol and Diesel
Mileage (Petrol Variants)15.2 kmpl (Both Manual and Automatic)
Engine Options2.0-Litre Turbo Petrol, 2.2-Litre Diesel (Tuned Slightly Differently)
Transmission Options for Engines6-Speed Manual and Automatic
Drive ConfigurationsRear-Wheel Drive (RWD) and 4-Wheel Drive (4WD)
Seating Capacity5
Expected FeaturesLED Headlights, LED DRLs, Dual-Zone Climate Control, Rear AC Vents, Push Button Start/Stop, 10.25-inch Touchscreen System
Safety FeaturesUp to Six Airbags, ABS with EBD, ISOFIX Child-Seat Anchors
RivalsMaruti Suzuki Jimny, 5-door Force Gurkha

4. Tata Curvv EV:

टाटा अपना सबसे मशहूर suv को इलेक्ट्रिक रूप मे मार्केट मे लेकर आ रही है, जिसका नाम है Tata Curvv EV. इस कार को अनुमान लगाया जा रहा है की अप्रैल 2024 में लॉन्च होगा, जिसका कीमत लगभग Rs. 15.00 Lakh – Rs. 20.00 Lakh रुपये होगा इसके अलग-अलग वरिएंट्स के आधार पर । उसके साथ ही इसमे अधिक सैफ्टी हेतु adas जैसे फीचर्स का अनुमान लगाया गया है ।

यदि इसके इन्टीरीअर फीचर्स की बात किया जाय तो इसमे पनरोमिक सुनरूफ़, टच कंट्रोल ac वेंट्स, डूल टोन ब्लैक एण्ड ब्लू थीम, ड्राइवर modes जैसी और सुबिधाये प्रदान की गई है । जो की आज के समय मैं प्रत्येक कर में आसानी से अवेलेबल नहीं होती ।

AspectDetails
Latest UpdateTata Curvv spotted with the ADAS module for the first time.
Tata Curvv EV Concept PriceExpected range between Rs. 15.00 Lakh – Rs. 20.00 Lakh, depending on the variant selected.
Tata Curvv EV SUV Launch DateExpected to arrive as a production-ready model in April 2024.
Tata Curvv EV SUV VariantsExpected to be offered in the Creative, Empowered, and Fearless variants.
Exterior FeaturesLED DRLs, LED strip above Tata logo, triangular clusters on bumpers, coupe-like roofline, glossy black side sills, EV badging, large dual-tone alloy wheels, blacked-out roof, sleek cameras as ORVMs, split spoiler, LED taillights, triangular inserts in rear bumper.
Interior FeaturesPanoramic sunroof, two-spoke multi-function flat-bottom steering wheel, two large freestanding screens (touchscreen infotainment system and instrument console), dual-tone black and blue theme, touch controls for AC vents, rotary dial for transmission, drive modes, front armrest.
Powertrain Options for Curvv EVExpected to have a dual-motor setup for all-wheel drive, with a range of 400–500 km on a single charge. Long Range version with a larger battery pack (50 kWh or more) for an enhanced range of 550 km.
Safety FeaturesADAS module spotted, but specific features not detailed. Not tested for GNCAP or BNCAP crash test rating at the moment.
Rivals of Tata Curvv EV (Once ICE Version)Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun.

5. Citroen C3X:

Citroen C3X का नाम एक बेहतरीन एसयूवी में शुमार है, जो कि अपने फीचर्स तथा लोक की तुलना में टाटा और महिंद्रा की कारों से भी काम नहीं है, Citroen C3X का लॉन्च डेट अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मार्च हुआ अप्रैल के मध्य में लॉन्च होगा तथा इसका शुरुआती कीमत 12 से 15 लाख के बीच होगा इसके अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर। Citroen C3X में 1.2 लीटर के टर्बो पैट्रोल इंजन प्रदान किए गए हैं जो की 109 भप का पावर क्षमता के साथ 190 न्यूटन मीटर का तर्क जनरेट करता है जिसको की 6 मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ लैस किया गया है ।

AspectDetails
Citroen C3X PriceExpected range between Rs. 12.00 Lakh – Rs. 15.00 Lakh, depending on the variant selected.
C3X Launch DateLikely to be launched in India in March 2024.
C3X VariantsExpected to be available in three variants: You, Plus, and Max.
C3X FeaturesLED DRLs, 16-inch alloy wheels, split headlamp setup, coupe roofline, wraparound LED taillights, 10.2-inch infotainment system, TPMS, wireless connectivity, tilt-adjustable steering.
Engine & Performance (C3X)1.2-liter turbo petrol engine, 109 bhp, 190 Nm torque. Six-speed manual gearbox expected, with the possibility of a six-speed automatic transmission.
Safety RatingNot tested by an NCAP body as of now.

यह पढ़ें: Top 5 Upcoming Electric Cars in India 2024 Under 10 Lakhs

यह पढ़ें: Top 4 Tata Concept Car जाने प्राइस, लॉन्च डेट और अत्याधुनिक फीचर्स

Leave a comment