अब पहाड़ो पर चढ़ाई करना हुआ आसान , Hero ने लाया है Hero XPulse 200 4V जगजगाते बाइक को

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Hero XPulse 200 4V Bike: भारत का सबसे बड़ा दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero ने अपने एडवेंचर ग्राहक के डिमांड को पूरा करने के लिए मार्किट में Hero XPulse 200 4V बाइक को लॉन्च किया जो की पहाड़ो और उचाईओं पर आसानी से चला जा सकता है। हीरो के इस एडवेंचर बाइक को कंपनी ने दो वैरिएंट में लांच किया हुआ है जिसका कीमत महज 1.46 लाख रुपये बेस वैरिएंट से शुरू होकर 1.53 लाख रुपये टॉप वैरिएंट तक जाता है।

तो आइये कंटाप बाइक Hero XPulse 200 4V के कीमत सहित , फीचर्स , परफॉरमेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

बाइक Hero XPulse 200 4V का बाजार में कीमत

Hero XPulse 200 4V बाइक को कंपनी हीरो ने दो अलग – अलग वैरिएंट में लॉन्च किया हुआ है जिसके बेस वैरिएंट का कीमत 1.46 लाख रुपये से शुरू होकर 1.53 लाख तक जाता है। यदि आप Hero XPulse 200 4V बाइक को EMI पर लेना चाहतें हैं तो कंपनी इस बाइक को 3,469 रुपये प्रति महीना, 9.8 % के दर से EMI पर ऑफर कर रही है।

कृपया ध्यान दीजिये: किसी भी बाइक का कीमत शोरूम व राज्य में बिल्क़ुल अलग – अलग होता है क्योकि बाइक का कीमत हमेशा शोरूम लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो यदि आप Hero XPulse 200 4V बाइक के प्राइस, EMI और उससे जुड़े किसी भी चीज़ों के बारे में आपको यदि विस्तार से जानना है तो सीधे आप शोरूम पर चले जाइये।

एडवेंचर बाइक Hero XPulse 200 4V का माइलेज

कंपनी Hero इस बाइक के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करती है की 1 लीटर फ्यूल में यह बाइक 51.59 Km का दुरी तय कर सकती है। वैसे यह माइलेज कंपनी ने क्लैमेड किया हुआ है परन्तु आप मानकर चलिए की 42 Km से 45 Km के रेंज में तो माइलेज आराम से दे ही देगा।

Hero XPulse 200 4V में फीचर्स सुबिधा

कंपनी आज के आधुनिक समय के देखते हुए एडवेंचर बाइक Hero XPulse 200 4V में तमाम फीचर्स लगाए गए हैं जिनमें की सिंगल चैनल ABS, ब्लूटूथ, नेविगेशन,डिजिटल कंसोल ( स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर), राइडिंग मोड और अडजस्टेबले विनशिलेड जैसे और भी जरुरी के फीचर्स लगा कर बनाया गया है जो की बाइक चालक के हर एक इस्तिथि को पूरा करने में योगदान देता है।

बाइक Hero XPulse 200 4V में लगाया गया इंजन

Hero XPulse 200 4V का इंजन आयल कूल्ड 4 स्टोके सिंगल सिलिंडर से बने होने के कारण 19.17 PS के अधिकतम पावर क्षमता पर 8500 rpm रोटेट करता है और 17.35 Nm का मैक्सिमम टार्क पर 6500 rpm रोटेट करता है। इसके अलाव इस बाइक का इंजन 199.6 cc का बना हुआ है।

जरा देखें: 2024 के नए अवतार में जन्म लिया 2024 Kawasaki Ninja 500 बाइक, दमदार इंजन से अपना डंका बजा के रख देगा

जरा देखें: 2024 KTM 250 Adventure New Colors: दो नए कटीली रंग में हुआ लॉन्च, फट जाएँगी आंखे देखते ही

Leave a comment