Honor X9b Features & Specifications, Antutu Score, Release Date, Price In India: आ गया मिड रेंज का धमाकेदार फोन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Honor लेकर जल्द आ रहा एक धमाकेदार मिड रेंज फोन जिसमे आपको 108MP का कैमरा जो 4K विडिओ रिकॉर्डिंग में सक्षम , AMOLED डिस्प्ले, 5G जैसे कई सारे दमदार फीचर्स जो बेहतरीन यूजर एक्सपीरीएन्स देने वाले है। ऐसे में हम आपसे Honor X9b Features, Honor X9b Antutu Score, Honor X9b Release Date से संबंधित इस लेख के माध्यम बात करने वाले है।

Honor X9b Features And Specifications

Honor X9b Features And Specifications की बात करे तो इसमे नए टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। जिसमे आपको Android v13 MagicOS 7.2, Qualcomm Snapdragon 6 जेनरेसन 1, 12GB Ram, 1200 nits ब्राइट्नेस, ऑन स्क्रीन फिंगगर्प्रिन्ट सेन्सर जैसे कई सारे फीचर्स और स्पेसिफिकैशनस मिलेंगे। इस फोन फोन में बहुत सारे खूबिया है और जब आप नए और बेहतर फोन के तलाश कर रहे होते हो तब आपको ध्यानपूर्वक चुनाव करना चाहिए जो आपके जरूरतों को पूरा कर सके। ऐसे में नीचे दिए गए टेबल मे एक बार जरूर ध्यान दे।

honor x9b features and specifications
—Honor X9b Features And Specifications
CategorySpecifications
Performance
ChipsetQualcomm Snapdragon 6 Gen 1
CPUOcta core (2.2 GHz, Quad core, Cortex A78 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsAdreno 710
RAM12 GB
Display
Display TypeAMOLED
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Resolution1220 x 2652 pixels
Aspect Ratio19.5:9
Pixel Density431 ppi
Screen to Body Ratio91.16%
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Brightness1200 nits
Refresh Rate120 Hz
Camera
Rear Cameras108 MP + 5 MP + 2 MP Triple
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera16 MP
Battery
Capacity5800 mAh
TypeLi-Polymer
RemovableNo
Quick ChargingYes, Fast, 35W
Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.1
WiFiYes
NFCYes
USB TypeUSB-C v2.0
IR BlasterYes
Multimedia
LoudspeakerYes
Audio JackUSB Type-C
Sensors
Fingerprint SensorYes, On-screen, Optical
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Honor X9b Display

विडिओ स्ट्रीमिंग जैसे युटुब, अनलाइन क्लास और अन्य के लिए एक अच्छा डिस्प्ले होना चाहिए। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए Honor X9b Display में 6.78 इंच का स्क्रीन AMOLED वाला डिस्प्ले जिसका रेसोल्यूशन 1220 x 2652 पिक्सल, 1200 निट्स का ब्राइट्निस और 120Hz का रिफ्रेश रेट इस फोन में देने वाली है।

honor x9b display
—Honor X9b Display

Honor X9b Camera

किसी भी फोन मे उसका बेहतर कैमरा होना उसको और उच्चाईयों पर लेजाता है, Honor X9b Camera की बात की जाए तो 108 MP + 5 MP + 2 MP Triple Rear Camera जो 12000 x 9000 पिक्सल का इमेज रेसोल्यूशन देगा, और 16 MP का फ्रन्ट कैमरा देखने को मिलने वाला है। इस घातक कैमरा से आप बहुत अच्छा फोटो विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

Honor X9b Camera
—Honor X9b Camera

Honor X9b Battery And Charger

कोई भी फोन कितना लंबा चलेगा और कितना फास्ट चार्ज होगा वो बैटरी और चार्जर पर निर्भर करता है, क्योंकि अच्छा पैसा लगाने पर बेहतरीन बैटरी बैकअप और कम समय में तेज चार्जिंग जरूर होना चाहिए। इस बात का Honor ने बखूबी ख्याल रखते हुए Honor X9b Battery 5800 mAh का और साथ में 35 W का फास्ट यूएसबी सी टाइप चार्जर देगा।

Honor X9b Storage And RAM

Honor X9b Features में स्टोरेज और रैम भी आता है क्योंकि आप आपने फोन में कितना मीडिया फ़ाईल्स और अप्प्स रख सकेंगे वो रैम और स्टोरेज पर निर्भर करेगा और जो हैंग होने से बचाएगा। ऐसे में इस फोन में आपको 12GB रैम 256GB इन्टर्नल मेमोरी और 8GB रैम 256GB इन्टर्नल मेमोरी दो वेरीअन्ट अलग-अलग कीमतों पर मिलेंगे।

Honor X9b Storage And RAM
—Honor X9b Storage And RAM

Honor X9b Processor

Honor X9b Features में सबसे महत्वपूर्ण उसका प्रोसेसर होता है ऐसे में Honor X9b Processor के तरफ ध्यान दिया जाए तो इसमे Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है जिसका CPU 2.2 GHz Octa Core का होगा। ये दोनों काम्बनैशन के वजह से बहुत अच्छा परफॉरमेंस देखने को मिलेगा जिससे अगर आप चाहे तो गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

Honor X9b Processor
—Honor X9b Processor

Honor X9b Antutu Score

Honor X9b Antutu Score को लेकर के कुछ खास जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऊपर दिए गए फीचर्स और स्पेसिफिकैशनस को ध्यानपूर्वक देखा जाए तो इस फोन का अंतुतु स्कोर अच्छा ही होने वाला है जो लॉन्च होते ही कन्फर्म हो जाएगा।

Honor X9b Release Date In India

अगर यूजर को फोन पसंद आ जाए उसके फीचर्स और नए डिजाइन के कारण तब उसका बेसब्री से इंतज़ार करना पड़ता है। तो समझ ले यह कुछ ऐसा ही होने वाला है क्योंकि कंपनी ने Honor X9b Release Date In India को लेकर ऑफिसियल जानकारी ट्विटर हैन्डल से सीईओ ने 15 फ़रवरी 2024 को बताया है।

Honor X9b Mobile Price In India

सबसे खास बात कीमत भी होती है क्योंकि सबका बजट अलग-अलग होता है। और जैसे अत्याधुनिक फीचर्स, स्पेसिफिकैशन, डिजाइन, लंबे समय तक चलने वाला बेहतर बैटरी एवं कई सारे चीजे एक ही में मिले तो प्राइस में फरक आएगा। Honor X9b Mobile Price In India लगभग ₹28,990 के आस पास होने वाला है। याद रहे ये ऐक्युरेट कीमत नहीं है लॉन्च होने पर कम या ज्यादा हो सकता हैं।

Honor X9b Colors

किसी भी फोन की खूबसूरती उसका रंग तय करते है, ऐसे में Honor X9b Colors के 3 विकल्प ये उससे ज्यादा भी हो सकते है। इस फोन के रंग Sunrise Orange, Midnight Black, Emerald Green होने के चनसेस ज्यादा है।

Honor X9b Colors
—Honor X9b Colors

और पढे :-

Poco x6 Pro 5g Launch Date Flipkart, Price & Specifications In India: परिडेटर का इंतज़ार खत्म, मार्केट में मचाएगा तहलका

Moto G Stylus 2024 के लीक हुए डिजाइन और स्पेसिफिकेशनस, जल्द होने वाला है लॉन्च जाने कीमत

Leave a comment