Lenovo Legion 5 Pro Ryzen 7 5800H Review: लेनोवो का सबसे तगड़ा गेमिंग लैपटॉप

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Lenovo Legion 5 Pro Ryzen 7 5800H Review: लेनोवो एक जाना माना ब्रांड है जो किफायती कीमतो में शानदार लैपटॉप हमेशा पेश करने के लिए जाना जाता है। लेकिन अब लेनोवो ने गेमर्स को खुस करने के लिए दमदार गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है जो 16GB RAM 1TB SSD जैसे कई खसियतों से लैस है। अगर आप नया गेमिंग लैपटॉप किसी विश्वशनीय ब्रांड का लेना चाहते है तो लेनोवो लीजन 5 प्रो राइज़ेन 7 5800H को जरूर देखे और इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने इसका रिव्यू विस्तार से दिया है।

Lenovo Legion 5 Pro Ryzen 7 5800H Review

Lenovo Legion 5 Pro Ryzen 7 5800H Review
—Lenovo Legion 5 Pro Ryzen 7 5800H Review

लेनोवो लीजन 5 प्रो राइज़ेन 7 5800H रिव्यू: यह लैपटॉप अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है जैसे 80 Watt Hours बैटरी, 16-इंच QHD पैनल, विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021, 3 महीने Xbox Game Pass, 6GB NVIDIA GeForce RTX 3060 ग्राफिक्स प्रोसेसर जैसे कई खूबीओ से लैस है जिनपे आगे हमने विस्तार से बात किया है।

Lenovo Legion 5 Pro Ryzen 7 5800H प्रोसेसर

यह एक गेमिंग लैपटॉप है तो तगड़ा प्रोसेसर से लैस भी होना चाहिए। जी हा, तो ऐसा ही है AMD Ryzen 7 5800H क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है जिसका प्राइमेरी क्लाक स्पीड 4.4 GHz है। आपको बता दे जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरीएन्स के लिए 6GB (GDDR6) का NVIDIA GeForce RTX 3060 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।

Lenovo Legion 5 Pro Ryzen 7 5800H बैटरी

लेनोवो लीजन 5 प्रो राइज़ेन 7 5800H बैटरी की बात करे तो 4 लिथीअम आयन सेल का 80 Watt Hours बैटरी मौजूद है, जो फूल चार्ज होने पर 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगा जिससे आप गेमिंग का बाकायदा आनंद ले सके।

Lenovo Legion 5 Pro Ryzen 7 5800H डिस्प्ले

इस लैपटॉप का डिस्प्ले 16-इंच का है जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 2560 x 1440 पीक्सेल्स है और QHD पैनल है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है और साथ में RGB बैकलिट कीबोर्ड जिससे आप अपने मन चाहे कलर लाइट बदल सकेंगे।

Lenovo Legion 5 Pro Ryzen 7 5800H RAM & SSD

लेनोवो के इस गेमिंग लैपटॉप में आपको 16GB RAM 1TB SSD देखने को मिलता है। आपको बताना चाहेंगे की यह DDR4 रैम टाइप है और आप इसे आगे चल कर अपने जरूरतों के अनुसार 32GB बढ़वा सकते है।

Lenovo Legion 5 Pro Ryzen 7 5800H RTX 3060 Price

लेनोवो लीजन 5 प्रो राइज़ेन 7 5800H RTX 3060 प्राइस की बात करे तो आपको ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर ₹1,03,890 कीमत के साथ मौजूद देखने को मिलेगा। इस लैपटॉप का मॉडल नेम – 82JQ00JCIN है।

और पढ़े:- Lenovo Ideapad Gaming 3 i5 11th Gen GTX 1650: लेनोवो ने लॉन्च किया जबरदस्त गेमिंग लैपटॉप

और पढ़े:- Big Bachat Days Sale Flipkart: HP, Acer, Infinix, Asus, MSI, Dell जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर भारी छूट, देखे यहा

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Lenovo Legion 5 Pro Ryzen 7 5800H Review के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Leave a comment