Moto Edge 40 Neo Mobile Review: आज के इस पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है, जिसमें शानदार फीचर्स हो, लग्जरी लुक हो तो ये पोस्ट आपके बड़े काम की साबित होने वाली है। क्योंकि हाल ही में मोटोरोला ने अपना झक्कास स्मार्टफोन भारत मे पेश कीया है, जिसमे 8GB रैम और 32MP सेल्फ़ी कैमरा जैसे कई खूबिया शामिल है। तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े क्योंकि मोटों एज 40 निओ मोबाईल रिव्यू (Moto Edge 40 Neo Mobile Review) और मोटों एज 40 नीओ प्राइस इन इंडिया फ्लिपकार्ट के बारे सब कुछ जानने को मिलेगा (Moto Edge 40 Neo Price In India Flipkart)।
Moto Edge 40 Neo Mobile Review or Specifications
तो चलिए शुरू करते है मोटों एज 40 निओ मोबाईल के स्पेसिफिकेशन्स से, आपको इसमें 32MP सेल्फ़ी कैमरा, 12GB रैम, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 5000 mAh बैटरी, pOLED डिस्प्ले, डॉल्बी अटमॉस का डूअल स्टीरिओ स्पेयकर, IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग जैसे खूबिया देखने को मिलेगा। आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन कैनेल बे, ब्यूटी ब्लैक, सूदिंग सी, पीच फज़ में उपलब्ध है।
Moto Edge 40 Neo Battery Backup Review
इस फोन के बैटरी बैकअप रिव्यू की बात करे तो बहुत लोगों ने अपना एक्सपीरीएन्स शेयर करते हुए कहा है की नॉर्मल यूज या 4G नेटवर्क पे पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन 5G या गेमिंग करते है तो एक दिन में दो बार चार्ज करना पड़ेगा। तो आपको बाता दे की 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 67 वाट का चार्जर के साथ USB Type-C केबल दिया है।
बहुत लोगों ने ये भी कहा है की 67 वाट का चार्जर है तो कोई चिंता नहीं क्योंकि 50 मिनट के आस पास फूल चार्ज हो जाएगा।
Moto Edge 40 Neo Camera Review
मोटों एज 40 निओ कैमरा को लेकर किसी ने अब तक नहीं शिकायत की है, सबने कहा इस प्राइस रेंज पर बेहतरीन है। ऐसे में आपको बताना चाहेंगे की 50MP + 13MP डूअल रेयर कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 32 MP सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। आपको बता दे की ये दोनों कैमरा रेयर और फ्रन्ट 4K विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है, और पोर्ट्रेट, प्रो, 360 डिग्री पनोरमा, नाइट विज़न, डूअल कैप्चर, ऑटो स्माइल कैप्चर जैसे कई कैमरा फीचर्स भी है।
Moto Edge 40 Neo Display Review
जिस तरह इसका कैमरा बिल्कुल जबरदस्त निकला उसी तरह लोगों ने डिस्प्ले को लेकर भी काफी पाज़िटिव रीस्पान्स दिया है। क्योंकि 6.5-इंच का pOLED डिस्प्ले, जिसका रेसोल्यूशन 2400 x 1080 पीक्सेल्स है, 402 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 1300 निट्स ब्राइटनेस जो तेज धूप में बढ़िया विज़बिलिटी देता है और 144 Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है।
Moto Edge 40 Neo Processor Details
मोटों एज 40 निओ प्रोसेसर डिटेल्स की बात करे तो आपको 2.5 GHz ऑक्टा कोर Mediatek Dimensity 7030 प्रोसेसर सेटअप देखने को मिलता है। इसके साथ Mali-G610 MC3 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है। आपको बताना चाहेंगे की एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा लेकिन एंड्रॉयड 14 अपडेट आ चुका है इस फोन में, आपको लेने के बाद सेटिंग में जाकर अपडेट करना होगा (Moto Edge 40 Neo Android 14 Update)।
Moto Edge 40 Neo RAM & Storage Details
मोटों एज 40 निओ रैम और स्टोरेज डिटेल्स की बात करे तो कंपनी ने रैम और स्टोरज को मद्दे नजर रखते हुए अलग-अलग किमतो पर दो वेरीअन्ट पेश किए जो नीचे टेबल में दिए गए है।
8GB RAM – LPDDR4X | 128GB Storage – UFS 2.2 | ₹22,999 |
12GB RAM – LPDDR4X | 256GB Storage – UFS 2.2 | ₹24,999 |
Moto Edge 40 Neo Antutu Score
मोटों एज 40 निओ को 439,243 अंतुतु स्कोर दिया गया है, सारे स्पेक्स को टेस्ट करने के बाद। नीचे सारे स्पेक्स के अंतुतु स्कोर दिए गए है।
- CPU: 166,015 (Moto Edge 40 Neo Processor Antutu Score)
- Memory: 119,825
- GPU: 100,000
- UX: 153,403
Moto Edge 40 Neo Price In India Flipkart
मोटों एज 40 निओ प्राइस इन इंडिया फ्लिपकार्ट की बात करे तो आपको शुरुआती वेरीअन्ट का कीमत 22,999 रुपये है। जो ऊपर टेबल में कीमत है वही फ्लिपकार्ट पर भी है। लेकिन आपको बता दे की एक्सचेंज ऑफर (Moto Edge 40 Neo Exchange Price) के तहत आपको ₹9,100 तक का छूट मिल सकता है।
Moto Edge 40 Neo Launch Date In India Flipkart
मोटोरोला द्वारा यह फोन भारतीय मार्केट में 21 सितमबर 2023 को पेश कीया गया था। लेकिन अभी तक यह ऑनलाइन स्टोरो पर धड़ल्ले से बिक रहा है, यह 2024 में लॉन्च किए गए फोन को टक्कर दे रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि फीचर्स के मुकाबले यह सस्ता स्मार्टफोन है।
और पढ़े:- Motorola Android 14 Update List In India: क्या आपके फोन में अपडेट आएगा, देखे यहा