ओप्पो ने लॉन्च किया 108MP DSLR कैमरा वाला शानदार स्मार्टफोन लाजवाब डिजाइन के साथ

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Oppo Reno8 T Camera: दोस्तों, आपका इस पोस्ट में स्वागत है। अगर आप भी एक नए स्मार्टफोन की तलाश में है, जो विश्वशनीय ब्रांड का हो तो ओप्पो के रेनो सीरीज 8 T को जरूर देखे क्योंकि 108 MP DSLR जैसा रेयर कैमरा जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स मौजूद है वो भी लाजवाब डिजाइन के साथ। ऐसें में खास तौर पर आपके लिए हमने इस पोस्ट में ओप्पो रेनो8 T स्मार्टफोन के सारे फीचर्स (Oppo Reno8 T 5G Full Specifications) , कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से बताया है, तो अंत बने रहे ताकि आप एक अच्छे स्मार्टफोन का चयन कर सके।

Oppo Reno8 T 5G Battery mAh

इस फोन को ऊर्जा देने के लिए और बेहतरीन बैटरी बैकअप के लिए भी कंपनी ने 4800 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी जिसको जल्द फूल चार्ज करने के लिए 67 वाट चार्जर और USB Type-C केबल दिया है।

और पढ़े:- Infinix Note 30 5G Release Date In India: 8GB रैम, 108MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी, दमदार प्रोसेसर के साथ मात्र ₹14,999 में

Oppo Reno8 T Camera

Oppo Reno8 T Camera
—Oppo Reno8 T Camera

ओप्पो अपने कैमरा फीचर्स के वजह लोगों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय जाना जाता है। ऐसे ही इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फोटो और विडिओ रिकॉर्डिंग का लुफ्त लेने के लिए पीछे की ओर 108MP + 2MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा। आपको बात दे की यह दोनों कैमरा 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और प्रो, पोर्ट्रेट, एक्स्ट्रा HD, स्लो-मोशन, डूअल-विडिओ मोड, माइक्रो स्कोप और टाइम-लैप्स जैसे कई कैमरा फीचर्स (Oppo Reno8 T Camera) से लैस है।

Oppo Reno8 T 5G Display Quality

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7-इंच का FHD+ (3D फ़्लेक्सईबल OLED) डिस्प्ले दिया, जिसका रेसोल्यूशन 2412×1080 पीक्सेल्स, पिक्सेल डेन्सिटी 394PPI, 120Hz रिफ्रेश रेट, 950 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ पंच होल डिस्प्ले से लैस किया है। इसके स्क्रीन के सुरक्षा के लिए AGC DT-Star2 ग्लास और ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मौजूद देखने को मिलता है।

Oppo Reno8 T 5G Storage & RAM

ओप्पो रेनो8 T 5G फोन सहजता से मल्टीटैस्किंग और बड़े साइज़ के मीडिया फाइल्स को स्टोर करने के 8GB LPDDR4X रैम के साथ 128GB UFS2.2 स्टोरेज से लैस है। इतना ही नहीं आप माइक्रो SD कार्ड इस्तेमाल कर इस फोन के स्टोरेज को 1TB बढ़ा सकते है।

Oppo Reno8 T 5G Processor

कंपनी ने इसको चीते जैसा रफ्तार देने के लिए Qualcomm Snapdragon™ 695 (SDM 695) चिपसेट जो 2.2GHz ऑक्टा कोर CPU के सेटअप में मौजूद है। इतना ही नहीं शानदार गेमिंग, क्लियर पिक्चर क्वालिटी और वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Adreno™ 619 @ 840MHz ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो आपको एंड्रॉयड 13 देखने को मिलेगा।

Oppo Reno8 T 5G Price In India Flipkart

आपको बताना चाहेंगे की जबसे फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ है तब से फ्लिपकार्ट पर सेल हो रहा है। इस फोन का कीमत ₹26,990 है, कंपनी ने केवल एक ही वेरीअन्ट लॉन्च किया जो दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और सनराइज़ गोल्ड में उपलब्ध है।

और पढ़े:- लड़कियों को दीवाना बनाने ओप्पो ला रहा Oppo F25 Pro 5G शानदार स्मार्टफोन

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Oppo Reno8 T 5G Price In India Flipkart और Oppo Reno8 T Camera के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

—Oppo Reno8 T 5G Youtube

Leave a comment