Poco X5 Pro 5G Review: मात्र ₹915 कीमत पर 108MP, AMOLED डिस्प्ले वाला फोन लाए घर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Poco X5 Pro 5G Review In Hindi: दोस्तों यदि आप एक कैमरा सेन्ट्रीक स्मार्टफोन को कई दिनों से खरीदने का सोच रहे है जो काफी सस्ते कीमत पर उपलब्ध हो और साथ ही परफॉरमेंस में भी कोई शिकायत न हो। तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने पोंको X5 प्रो 5G समर्टफोन के ऑफर और फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बताया है। आपको बता दे की इस 5G फोन को फ्लिपकार्ट पर 29,225 लोगों द्वारा 4.3 स्टार रेटिंग दिया जा चुका है।

Poco X5 Pro 5G Review

पोंको X5 प्रो 5G रिव्यू की बात करे तो आपको साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 108 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रेयर कैमरा, 8GB RAM, Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर, 5000 mAh बैटरी, अमोलेड डिस्प्ले के साथ तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इतना ही नहीं आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है तो जरूर देख।

—Poco X5 Pro 5G Review Youtube

Poco X5 Pro 5G डिस्प्ले

पोंको X5 प्रो 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले का साइज़ 6.67-इंच है और AMOLED पैनल है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन  FHD+ 1080 x 2400 पिक्सेल है, 395 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 120 Hz रिफ्रेश रेट है और 900 निट्स पीक ब्राइटनेस है सन्लाइट शानदार विज़बिलिटी प्रदान करता है। ये डिस्प्ले क्वालिटी यूजर को काफी बेहतरीन एक्सपीरीएन्स देता है।

Poco X5 Pro 5G कैमरा

इस फोन के कैमरा की बात करे तो आपको पीछे की ओर 108 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद देखने को मिलता है। इस कैमरा से आप 4K (3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps) विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकेंगे और पोर्ट्रेट, AI, वॉयस शटर, लॉंग इक्स्पोशर, पनोरमा, टाइम लैप्स, फोटोग्राफी, वलोग मोड, मूवी फ्रेम जैसे कई कैमरा फीचर्स का आनंद भी लेके सकेंगे।

Poco X5 Pro 5G रैम और स्टोरेज

पोंको X5 प्रो 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए अलग-अलग कीमतों पर दो वेरीअन्ट में लॉन्च किया था। 6GB + 128GB और 8GB + 256GB

आपको बताना चाहेंगे की रैम टाइप LPDDR4X है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 है, दरअसल ये रैम और स्टोरेज के वर्ज़न है।

Poco X5 Pro 5G बैटरी

इस फोन के बैटरी को लेकर आपको कोई शिकायत नहीं आने वाली है। क्योंकि 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी दिया गया है और फूल चार्ज करने के लिए 67 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल भी दिया है। आपको बता दे की नॉर्मल यूज पे यह फोन 24 घंटों तक आराम से चलेगा और महज 45 मिनट में 100% चार्ज भी हो जाता है।

Poco X5 Pro 5G प्रोसेसर

कंपनी ने इस फोन के तेज़ परफॉरमेंस के लिए ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस किया है जो 6nm की टेक्नॉलजी पर बना है। इसके साथ शानदार ग्राफिक्स विजुअल जैसे गेमिंग, क्लियर पिक्चर क्वालिटी, वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Adreno 642L ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।

Poco X5 Pro 5G फोन कैसे खरीदे मात्र ₹915 में

पोंको का यह फोन खास कर हेवी टास्क जैसे गेमिंग और एडिटिंग के लिए बनाया गया है, जिससे आपको उत्तम क्वालिटी के फीचर्स देखने को मिले। आपको बताना चाहेंगे की इसका शुरुआती कीमत ₹25,999 है, यदि आपका बजट इतना नहीं है तो EMI ऑप्शन के साथ जा सकते है जो मात्र ₹915 से फ्लिपकर्त पर शुरू होता है। लेकिन ध्यान रहे यह किस्त आपको 24 महीने तक देना होगा।

और पढ़े:- Samsung Galaxy A14 5G Review In Hindi: मौका! ₹3000 के डिस्काउंट ऑफर के साथ 5G स्मार्टफोन को लेजाये घर

और पढ़े:- Samsung Galaxy A54 5G Review: 256GB स्टोरेज, 32MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ 4 हजार का भारी छूट, मौका हाथ से निकल जाएगा!

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Poco X5 Pro 5G Review In Hindi And Features के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment