Samsung Galaxy A54 5G Review: 256GB स्टोरेज, 32MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ 4 हजार का भारी छूट, मौका हाथ से निकल जाएगा!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Samsung Galaxy A54 5G Review: सैमसंग का यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 32MP सेल्फ़ी कैमरा, 256GB स्टोरेज, सुपर अमोलेड डिस्प्ले जैसे खूबियों से लैस है। क्या आप कई दिनों से नया शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते थे वो सस्ते कीमत पर ? परंतु सही चुनाव नहीं कर पा रहे थे ? तो यह पोस्ट आपके बड़े काम का साबित होने वाला है। क्योंकि हमने फीचर्स, डिस्काउंट ऑफर और कीमत के बारे में विस्तार से बताया है।

Samsung Galaxy A54 5G डिस्काउंट ऑफर

आपको बताना चाहेंगे की यह शानदार 5G स्मार्टफोन 2023 में सैमसंग ने लॉन्च किया था और लोगों को खूब पसंद आया। यह स्मार्टफोन दो वेरीअन्ट में लॉन्च हुआ, पहले का कीमत ₹35,499 और दूसरे का ₹37,499 था। परंतु अभी कंपनी ने कीमतों को कम कर दिया है, दरअसल बात यह है की सैमसंग A55 लॉन्च हुआ है। आपको बता दे की कीमतों में ₹2000 का गिरावट आया है और HDFC क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 2 हजार का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट, यानि कुल ₹4000 का भारी छूट मिल रहा है।

स्मार्टफोन वेरिएंटलॉन्च कीमतकीमत में कटौतीनई कीमत
8GB RAM+128GB स्टोरेज₹35,499₹2000 ₹33,499
12GB RAM+256GB स्टोरेज₹37,499₹2000₹35,499

Samsung Galaxy A54 5G Review

एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर, डॉल्बी अटमॉस औडियो फीचर्स, डुअल सिम स्लॉट, 32MP सेल्फ़ी कैमरा, सुपर अमोलेड डिस्प्ले, Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर, 8GB रैम जैसे कई फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स दखने को मिलेंगे। यह स्मार्टफोन ग्रैफाइट, लाइम और वाइलेट कुल तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इतना ही नहीं आगे हमने हर फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स का विस्तार से रिव्यू (Samsung Galaxy A54 5G Review) दिया है तो जरूर देखे।

—Samsung Galaxy A54 5G Review Youtube

Samsung Galaxy A54 5G डिस्प्ले

इस 5G स्मार्टफोन में आपको 6.4-इंच का FHD+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है। जिसका रेसोल्यूशन 1080×2340 पीक्सेल्स है, 403 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस का भी सपोर्ट है, जो सन्लाइट में बेहतरीन विज़बिलिटी देता है। इसके अलावा पंच होल डिस्प्ले और कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 5 का डिस्प्ले सुरक्षा भी मौजूद देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy A54 5G प्रोसेसर

सैमसंग गैलक्सी A54 का प्रोसेसर काफी दमदार है, जो इसे काफी तेज परफॉरमेंस प्रदान करता है। ऑक्टा कोर Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 5nm की टेक्नॉलजी पर बना है। इसके अतिरिक्त गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग का भरपूर आनंद लेने के लिए Mali-G68 MP5 ग्राफिक्स प्रोसेसर से भी लैस किया गया है।

Samsung Galaxy A54 5G कैमरा

यह एक बेस्ट परफॉरमेंस के साथ कैमरा सेन्ट्रीक स्मार्टफोन भी है। क्योंकि पीछे की ओर 50 MP + 12 MP + 5 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलता है, जो बिल्कुल DSLR जैसा फोटो शूट करते है। और 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps तक वीडियओ रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम है।

Samsung Galaxy A54 5G रैम और स्टोरेज

कंपनी ने इसको लैग न करने और सहजता से मल्टीटैस्किंग एवं बड़े साइज़ के एप्पस को एक साथ इस्तेमाल करने के लिए जबरदस्त रैम और स्टोरेज का इस्तेमाल किया है। यह स्मार्टफोन दो वेरीअन्ट में अलग-अलग कीमतों के साथ लॉन्च हुआ – 8GB + 128GB और 8GB + 256GB। आपको बता दे की यह रैम LPDDR4X टाइप है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 है, दरअसल ये रैम और स्टोरेज के वेरीअन्ट है।

Samsung Galaxy A54 5G बैटरी

सैमसंग गैलक्सी A54 5G काफी लंबा बैटरी बैकअप देता है, क्योंकि 5000 mAh बैटरी – लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल और फूल चार्ज करने के लिए USB Type-C केबल के साथ 25 वाट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

और पढ़े:- Samsung Galaxy A55 5G All Details: सैमसंग ने लॉन्च किया 32MP सेल्फ़ी कैमरा वाला लाजवाब स्मार्टफोन, देखे कीमत

और पढ़े:- Realme Narzo N53 Review In Hindi: 8GB RAM 128GB Storage वाला लाजवाब फोन हुआ ₹3000 सस्ता, जल्दी करे

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Samsung Galaxy A54 5G Review के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment