Redmi Note 13 5G VS Realme 12 Plus: अच्छा कौन है बेस्ट कैमरा फोन अन्डर ₹20,000 ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Redmi Note 13 5G VS Realme 12 Plus फूल स्पेसिफिकेशन्स: यदि आप अन्डर ₹20,000 कीमत में बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे और सही चुनाव नहीं कर पा रहे है, तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि आपके बड़े काम का साबित होने वाल है। इसीलिए, हमने Redmi Note 13 5G VS Realme 12 Plus कैमरा के साथ-साथ कीमत, डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी के बारे में विस्तार से बताया है।

Redmi Note 13 5G VS Realme 12 Plus कीमत

Redmi Note 13 5G कीमत: शाऊमी ब्रांड ने इस स्मार्टफोन के तीन वेरीअन्ट मार्केट में अलग-अलग कीमतों में पेश किए रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए, जो नीचे टेबल में दिए गए है।

6GB RAM – LPDDR4X128GB स्टोरेज – UFS 2.217,999
8GB RAM – LPDDR4X256GB स्टोरेज – UFS 2.2 19,999
12GB RAM – LPDDR4X 256GB स्टोरेज – UFS 2.2 21,999

Realme 12 Plus 5G कीमत: रियलमी 12 प्लस 5G स्मार्टफोन केवल दो वेरीअन्ट में लॉन्च किया गए है रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए अलग – अलग कीमतों पर, जो नीचे टेबल में दिए गए है।

8GB RAM – LPDDR4X128GB स्टोरेज – UFS 3.1₹18,999
8GB RAM – LPDDR4X256GB स्टोरेज – UFS 3.1₹21,999

Redmi Note 13 5G VS Realme 12 Plus डिस्प्ले

Redmi Note 13 5G डिस्प्ले: 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पीक्सेल्स, 395 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 120 Hz रिफ्रेश रेट है। एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है।

Realme 12 Plus 5G डिस्प्ले: 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सेल, 395 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस है। एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर भी है।

Redmi Note 13 5G VS Realme 12 Plus प्रोसेसर

Redmi Note 13 5G प्रोसेसर: बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6080 MT6833 प्रोसेसर दिया गया है और शानदार गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।

Realme 12 Plus 5G प्रोसेसर: इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर जो 6nm की टेक्नॉलजी पर बना है और Mali-G68 MC4 ग्राफिक्स प्रोसेसर मौजूद देखने को मिलता है।

Redmi Note 13 5G VS Realme 12 Plus बैटरी

Redmi Note 13 5G बैटरी: बढ़िया बैटरी बैकअप देखने को मिलता है क्योंकि 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी के साथ 33 वाट चार्जर और USB Type-C केबल मौजूद है।

Realme 12 Plus 5G बैटरी: यह फोन भी शानदार बैटरी बैकअप देता है क्योंकि 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी के साथ जल्द चार्ज करने के लिए 67 वाट चार्जर और USB Type-C केबल कंपनी के तरफ से दिया गया है।

Redmi Note 13 5G VS Realme 12 Plus कैमरा

Redmi Note 13 5G कैमरा: पीछे की ओर 108 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है।

Realme 12 Plus 5G कैमरा: इस फोन के बैकसाइड में कंपनी ने 50 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।

और पढ़े:- Redmi 12 5G VS iQOO Z6 Lite 5G: इनके कीमत, कैमरा, रैम स्टोरेज, बैटरी, डिस्प्ले, प्रोसेसर में क्या अंतर है ?

और पढ़े:- Redmi Note 13 Pro VS Poco X6 Pro: देखते है इन दोनों फोन के कीमत, कैमरा, रैम, प्रोसेसर और बैटरी में क्या अंतर है ?

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Redmi Note 13 5G VS Realme 12 Plus के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment