Top 5 Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh : खुशी से लाइए अपने घर सबसे सस्ता और बढियाँ चार पहिया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बजट कार खरीदने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि टाटा महिंद्र तथा इनके अलावा और बड़ी कंपनियां अपनी-अपनी कर लेकर आ रही हैं जो की बहुत ही सस्ती और किफायती कीमत पर आराम से आपको मिल जाएगी . प्रत्येक कस्टमर इंटरनेट पर लगातार Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh सच में लगे हुए हैं। आने वाले Top 5 Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh कार के Features , Launch Date और Price के लिस्ट शेयर किए गए है ।

इस वर्ष 2024 में आने वाले प्रत्येक Under 10 Lakh कार जो फीचर मिलेंगे वह सिर्फ महंगे से महंगे कार में ऐसी व्यवस्थाएं अवेलेबल होती हैं जिनमें की ABS, गुड Mileage, Battery Capacity, डिजिटल कॉनसोले जैसी सुबिधाये मिल जाती है।

Top 5 Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh

ताजा मिली जानकारी के मुताबिक Tata Punch EV, Bolero Neo Plus तथा और बेहतरीन कार से अपने नए फीचर्स में Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh की लिस्ट में शामिल है। Swift भी बेहतरीन features , गुड लुकिंग के साथ मार्केट में एंट्री कर रहा है। Top 5 Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh ये लिस्ट नीचे निम्नलिखित रूप से दिए गए हैं उसको जानने हेतु ध्यानपूर्वक देखें।

1. Tata Punch EV

टाटा पंच एव इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट का बादशाह है, जिसका अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका प्राइस 10 लाख से लेकर 15 लाख के बीच में होगा जो कि दिल्ली का यह एक्स शोरूम प्राइस है । कंपनी द्वारा टाटा पंच अब को पांच वेरिएंट तथा पांच रंग में मार्केट में लॉन्च किया गया है जो की एक से बढ़कर एक है । टाटा पांच टीवी में सेफ्टी के तौर पर 6 ईयर बैक तथा 360 डिग्री कैमरा जैसी व्यवस्था प्रदान की गई जो कि प्रत्येक स्थिति में यात्री का ध्यान रखने हेतु बहुत ही योग्य है।

Tata Punch EV 2024

टाटा पंच टीवी में फीचर के तौर पर 10.25 इंच इंफोटैनमेंट, एंड्राइड ऑटो और कर प्ले तथा 10.25 इंच पूरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , एयर प्यूरीफायर और वेंटीलेटर सेट जैसी बेहतरीन व्यवस्था दी गई है जो कि एकदम बादशाहत को दिखाती है।

AspectDetails
Car ModelTata Punch EV
Price RangeRs. 10.99 – 15.49 Lakh* (Ex-showroom Price in New Delhi)
Latest UpdateTata Punch EV launched, variant-wise features detailed
VariantsSmart, Smart Plus, Adventure, Empowered, Empowered Plus
Colour OptionsFearless Red Dual Tone, Daytona Grey Dual Tone, Seaweed Dual Tone, Pristine White Dual Tone, Empowered Oxide Dual Tone
Seating Capacity5-seater micro electric SUV
Battery Choices25 kWh (82 PS/ 114 Nm) and 35 kWh (122 PS/ 190 Nm)
Estimated Range25 kWh – 315 km, 35 kWh – 421 km
Charging Times– DC-fast charger: 56 minutes (10-80 percent)
– 7.2 kW AC home: 3.6 hours (Long Range: 5 hours)
– AC home: 9.4 hours (Long Range: 13.5 hours)
– 15A portable-charger: 9.4 hours (Long Range: 13.5 hours)
Key Features– 10.25-inch touchscreen infotainment with wireless Android Auto and Apple CarPlay
– 10.25-inch fully digital driver’s display
– Air purifier, ventilated front seats, sunroof
Safety Features– Six airbags, 360-degree camera
– Electronic stability control (ESC)
– Electronic parking brake with auto hold
RivalsCitroen eC3, Tata Tiago EV, MG Comet EV

यह भी पढ़ें: Top 5 Upcoming Electric Cars in India 2024 Under 10 Lakhs

2. Mahindra Bolero Neo Plus

महिंद्र बोलोरो न्यू के चर्चे तो पूरे देश भर में है इसका अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 10 लाख रुपए इसका शुरुआती कीमत होगा तथा इसका मार्केट में तीन वेरिएंट होगा P4, P10, P10 (R) । इसका इंजन बहुत ही जबरदस्त है जो की 2.2 लीटर डीजल इंजन है और या 120 PS का पावर क्षमता उत्पन्न करेगा जो की इंजन को पेश देने में बहुत बड़ा योगदान है इसका और इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की व्यवस्था प्रदान की गई है।

सेफ्टी के तौर पर महिंद्र बोलोरो न्यू प्लस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग तथा ईवीएस की एब रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधा दी गई है तथा इसमें फीचर के तौर पर 7 इंच इन टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट डिस्प्ले , क्रूज कंट्रोल, हाई एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी बेहतरीन और लग्जरी व्यवस्था दी गई है।

AspectDetails
Car ModelMahindra Bolero Neo Plus
PriceEstimated Price: Rs. 10 Lakh* (For private customers)
Ambulance Version: Rs. 13.99 Lakh (ex-showroom)
Latest UpdateBolero Neo Plus launched as an ambulance
Expected launch for private customers later this year
VariantsRegular Bolero Neo Plus: P4, P10, P10 (R)
Seating Capacity7 and 9-seater layouts
Engine2.2-litre diesel engine
Power120PS
Transmission6-speed manual
Features– 7-inch touchscreen infotainment display
– Cruise control
– Height-adjustable driver seat
Safety Features– Dual front airbags
– ABS with EBD
– Rear parking sensors
RivalsNo immediate rivals, affordable alternative to Mahindra Scorpio N.

3. Tata Altroz Racer

आगामी Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh कार के लिस्ट मे टाटा आल्टरोज़ रैसर भी शामिल है। Tata Altroz Racer, टाटा मोटर्स के बेहतरीन कारों में से एक है जिसका अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मार्च 2024 में लॉन्च होगा तथा इसका शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस पर है और इसकी इंजन की क्षमता 1198 सीसी है जो की 118.35 Bhp का अधिकतम पावर क्षमता जनरेट करेगा और साथ ही ट्रांसमिशन मैन्युअल दिया गया है जिसमें की पेट्रोल की ईंधन का प्रयोग किया गया है ।

Tata Altroz Racer 2024
AspectDetails
Car ModelTata Altroz Racer
PriceEstimated Price: Rs. 10 Lakh* (ex-showroom)
Expected LaunchMarch 2024
Engine Displacement1198 cc
Max Power118.35 bhp
Transmission TypeManual
Fuel Type (Engine)Petrol
CompetitorsTata Punch, Maruti Ignis, Maruti Swift

4. Swift New Gen

मारुति सुजुकी का सबसे प्रसिद्ध कार और उसके साथ ही जनता का भी सबसे लोकप्रिय कार मारुति सुजुकी न्यू का आशा लगाया जा रहा है कि यह सितंबर 2024 में भारत में लॉन्च होगा तथा उसके साथ ही इसका शुरुआती कीमत अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 6 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक होगा । 82 PS का पावर क्षमता उत्पन्न करेगा तथा इसमें 108 न्यूटन मीटर का टॉर्क के भी जनरेट करेगा और इसमें ट्रांसमिशन मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों दिए गए हैं जो की इंजन को एक नया पेज देने में बहुत ज्यादा योगदान होगा ।

इस कर में इंटीरियर फीचर की बात करें तो इसमें बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेक सिस्टम, ऑटोमेटिक कंट्रोल्स , क्लाइमेट सिस्टम क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर तथा एंबिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं दी गई है जो कि यात्री को बहुत ही ज्यादा मदद करती हैं।

AspectDetails
Car ModelMaruti Suzuki New-gen Swift
Expected Price RangeRs. 6.50 Lakh – Rs. 10.00 Lakh (Expected)
Expected LaunchSeptember 2024
VariantsMultiple variants expected
Engine1.2-liter Dual Jet petrol engine
Power82 PS
Torque108 Nm
Transmission OptionsManual and Automatic
Seating Capacity5-seater
Engine Displacement1197 cc
Mileage22.38 kmpl to 30.9 km/kg (Depending on variant and fuel type)
Exterior Features– Redesigned front and rear bumpers
– Revised front grille with gloss black surrounds
– New alloy wheels
– Door-mounted rear door handle
– Sleeker LED headlamps with LED DRLs
Interior Features– Large touchscreen infotainment system
– Automatic climate control
– Cruise control
– Wireless charger
– Steering-mounted controls
– Rear AC vents
– Ambient lighting
– Heads-up display
Safety (Not Tested Yet)Crash test safety ratings not available yet
RivalsHyundai Grand i10 Nios, Citroen C3, Tata Tiago, Renault Kwid

5. Citroen C3X

Citroen C3X बाजार में लांच होने से पहले ही लोगों में विख्यात हो गया है क्योंकि इसकी पापुलैरिटी बहुत ही अधिक है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मार्च 2024 में लॉन्च होगा तथा इसका शुरुआती कीमत लगभग 12 से 15 लख रुपए अनुमानित किया गया है और उसके साथ ही इसमें 1.02 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन प्रदान किया गया है जो की 109 Bhp का क्षमता उत्पन्न करेगा तथा उसे 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क भी जनरेट करेगा । इसके अलावा चित्रों Citroen C3X में ट्रांसमिशन सिक्स स्पीड मैनुअल तथा सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक दोनों का अनुमान लगाया गया है कि यह कंपनी द्वारा दिया जाएगा ।

फीचर के तौर पर c3x में सुचारू रूप से बहुत गजब की व्यवस्था दी गई है जिसमें की 10.2 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम टीपीएस वायरलेस कनेक्टिविटी और अन्य सुविधाएं दी गई है जो कि चालक व यात्री के लिए बहुत ज्यादा अपनी भूमिका को निभाती है ।

AspectDetails
Car ModelCitroen C3X
Expected Price RangeRs. 12–15 Lakh (Expected)
Expected LaunchMarch 2024
VariantsYou, Plus, Max (Expected)
Engine1.2-liter turbo petrol
Power109 bhp
Torque190 Nm
Transmission OptionsSix-speed manual, Six-speed automatic (Expected)
CompetitorsCitroen C3 Aircross, Honda Elevate, Volkswagen Taigun, MG Astor, Skoda Kushaq
Features– LED DRLs
– 16-inch alloy wheels
– Split headlamp setup
– Coupe roofline
– Wraparound LED taillights
– 10.2-inch infotainment system
– TPMS
– Wireless connectivity
– Tilt-adjustable steering
Safety (Not Tested Yet)NCAP safety ratings not available yet

हम आशा करते हैं कि आने वाले Top 5 Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh कर में से आपको कोई ना कोई कर बहुत ही पसंद आएगा और आप अपने दोस्तों में अपने लोगों में यह जानकारी को अवश्य शेयर करेंगे ताकि उन्हें भी अपनी कारों का चयन करने का अवसर मिल सके तथा सही जानकारी के अनुसार स्वीकार का चुनाव कर सके।

यह भी पढ़ें: Top 5 Upcoming SUV Launch in India 2024: आगामी समय में लाँच होगा टॉप क्लास एसयूवी

Leave a comment