Vivo T3 5G Mobile Details: आज के इस पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप भी विवो के स्मार्टफोन को बहुत पसंद करते है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। जी हा क्योंकि विवो अपना एक दमदार स्मार्टफोन Vivo T3 5G भारत में पेश करने जा रहा है, जिसमे बेहतरीन कैमरा क्वालिटी, तगड़ा प्रोसेसर, लग्जरी लुक, पावरफूल बैटरी जैसे खूबिया मौजूद होंगी। ऐसे में आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि हमने खास तौर पर आपके लिए Vivo T3 5G Mobile Details or Full Specifications और Vivo T3 5G Launch Date In India, Price के बारे में सारे आवश्यक जानकारी साझा की है।
Vivo T3 5G Mobile Details or Full Specifications
विवो के इस अप्कमींग स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर, 6 GB रैम, 64 MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी, साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, एमोलेड डिस्प्ले, एंड्रॉयड वर्ज़न 13 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कई खूबिया मौजूद देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि आगे हमने सारे स्पेक्स के बारे में एक-एक करके बताया है तो जरूर देखे।
और पढे:- Realme 12 Pro Offers In India: मिल रहा ₹2000 का भारी छूट दमदार फीचर्स के साथ
Vivo T3 5G Battery & Charger
इस स्मार्टफोन के बैटरी और चार्जर के बारे में बात करे तो आपको 5000 mAh का लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल पावरफुल बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 67 वाट का फास्ट चार्जर और USB-Type-C केबल मिलेगा।
Vivo T3 5G Camera Quality
विवो T3 5G कैमरा क्वालिटी की बात करे तो 64MP + 8MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 32 MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है, इसके साथ ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, ऑटो फोकस, लगातार शूटिंग और HDR जैसे कई कैमरा फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Vivo T3 5G Display Details
विवो के इस 5G स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज़ 6.67-इंच है, डिस्प्ले टाइप एमोलेड है। इसके डिस्प्ले का 1080 x 2400 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन, 395 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 90 Hz रिफ्रेश रेट 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। बेज़ेल लेस डिस्प्ले के साथ मे वाटर ड्रॉप नाच डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
Vivo T3 5G Processor
विवो T3 5G में काफी दमदार प्रोसेसर दिया गया है जिससे बेहतर यूजर एक्सपीरीएन्स मिलेगा। जी हा क्योंकि आपको 2.4GHz ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ Adreno 642L का ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है इस स्मार्टफोन में।
Vivo T3 5G RAM & Storage
रैम और स्टोरज की बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में 6 GB LPDDR4X रैम और 128 GB का इन्टर्नल मेमोरी देखेने को मिलेगा। जिससे मल्टीटैस्किंग बिना लैग किए कर सकेंगे और फोटो, डॉक्यूमेंट जैसे अन्य मीडिया फाइल्स भी आसानी से रख सकेंगे।
Vivo T3 5G Launch Date In India Flipkart
आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन वेबसाईट के डेटाबेस में मॉडल नंबर V2334 के नाम से देखा गया और हाल ही में जाने माने टेक वेबसाईट mysmartprice के लोगो ने कन्फर्म कीया का ये फोन भारत में अप्रैल 2024 मे लॉन्च कीया जा सकता है, और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी।
Vivo T3 5G Price In India Flipkart
जैसा की हमने आपको बताया की अभी कोई अभी आधिकारीक सूचना बाहर नहीं आई है लॉन्च को लेकर वैसे ही कीमतों के लेकर भी। लेकिन टेक दिग्गजो ने लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए 18999 रुपये कीमत होने का दावा कीया है।
आपको बताना चाहेंगे की ये सारे जानकारी इंटरनेट से लिए गए है, सही स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में लॉन्च के व्यक्त ही पता चलेगा। लेकिन कुछ स्पेक्स लीक भी हुए है, जो देखने को मिल सकते है।
और पढे:-
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Vivo T3 5G Mobile Details और Vivo T3 5G Launch Date In India Flipkart के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।